Question 3:
सर टामस 'हे' के मैना पर दया-भाव के क्या कारण थे?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
Answers
Answered by
125
‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ चपला देवी द्वारा रचित रिपोर्ताज है ,जिसमें लेखिका ने सन १८५८ की क्रांति के नेता धुंधपंत नाना साहब की पुत्री मैना को अंग्रेजों द्वारा जलाकर मार डालने की घटना का हृदयस्पर्शी वर्णन किया गया है। बालिका मैना के बलिदान की कहानी हमारे लिए गौरव की बात है ऐसी गौरवशाली एवं विस्तृत परंपरा से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से इस रचना को प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर :-
सर टामस ‘हे’ ने जब मैना को पहचाना कि यह तो नाना साहब की पुत्री है तो उनके मन में एक छोटी सी बालिका के प्रति दया का भाव उत्पन्न हो गया। वे स्वयं एक पुत्री के पिता होने के कारण स्वभाव से कुछ दयालु थे। वह नाना साहब के घर आता जाता रहता था उसके नाना साहब के घर के साथ पारिवारिक संबंध थे। मैना और उसकी पुत्री मेरी की अच्छी दोस्ती थी। वह मैना को भी मेरी के समान ही प्यार करता था। इन सब बातों को सोच कर उसे मैना पर दया आ गई थी और उसने मैना को कहा था कि मैं तुम्हारी रक्षा की कोशिश करूंगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर :-
सर टामस ‘हे’ ने जब मैना को पहचाना कि यह तो नाना साहब की पुत्री है तो उनके मन में एक छोटी सी बालिका के प्रति दया का भाव उत्पन्न हो गया। वे स्वयं एक पुत्री के पिता होने के कारण स्वभाव से कुछ दयालु थे। वह नाना साहब के घर आता जाता रहता था उसके नाना साहब के घर के साथ पारिवारिक संबंध थे। मैना और उसकी पुत्री मेरी की अच्छी दोस्ती थी। वह मैना को भी मेरी के समान ही प्यार करता था। इन सब बातों को सोच कर उसे मैना पर दया आ गई थी और उसने मैना को कहा था कि मैं तुम्हारी रक्षा की कोशिश करूंगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
121
सर टामस हे का मैना पर दया-भाव दिखाने का यह कारण था कि मैना और उसकी बेटी मेरी में प्रेम संबंध था वह स्वयं भी मैना को अपनी पुत्री के समान समझता था और उसी के समान प्यार करता था.
I hope it's help you **
I hope it's help you **
Similar questions