Hindi, asked by Anash3109, 10 months ago

"Question 3 दादी माँ के स्वभाव का कौन सा पक्ष आपको सबसे अच्छा लगता है और क्यों?

Answers

Answered by Anonymous
9

Explanation:

दादी मां के स्वभाव में हमें दूसरों के सुख दर्द में काम आने वाला पक्ष अच्छा लगता है। दादी मां घर या बाहर हर एक के दुख में मजबूत दीवार की तरफ खड़े होकर सब की सहायता करती है। रामी की चाची ने दादी मां से लिया पिछला रुपया वापस नहीं किया और बेटी की शादी के लिए और उधार मांगने आ गई तो दादी ने भले ही उसे ऊपरी मन से डांट कर भगा दिया पर बाद में उसके घर जाकर स्वयं उसकी सहायता भी कर दी और उसका पिछला  रुपया भी माफ कर दिया। पिताजी की मुसीबत के समय में दादी मां ने अपने कंगन उनको दे दिए। उनके अनुसार कीमती चीजें मुसीबत में काम आने के लिए ही होती हैं। उनका यही स्वभाव हमें दूसरों के दुख में काम आने की प्रेरणा देता है।

Similar questions