Hindi, asked by tilakrajdutta1689, 6 hours ago

Question 3 यह सबसे कठिन समय नहीं कविता के आधार पर बताएं की सूरज का डूबना किसका प्रतीक है? 1. घर लौट जाने के समय का 2. अंधेरा होने का 3. दिन निकलने का 4.काम समाप्ति का​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ 1. घर लौट जाने के समय का

⏩ यह सबसे कठिन समय नहीं कविता में ‘सूरज का डूबना’ ’जल्दी घर लौट आने का प्रतीक है’ है। कविता में कवयित्री कहती है कि...

जहाँ कोई कर रहा होगा प्रतीक्षा

अभी भी कहता है कोई किसी को

जल्दी आ जाओ कि अब

सूरज डूबने का वक्त हो गया

अर्थात सूरज डूबने वाला है, घर पर कोई प्रतीक्षा कर रहा होगा, इसलिए जल्दी घर लौट आओ। यहाँ पर कवयित्री ने दर्शाया है कि सूरज डूबते ही अपने घर को लौट आना चाहिए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

अंतरिक्ष से आने वाली बस के लोगों की खबर लेकर आएगी

https://brainly.in/question/29813887

'यह सबसे कठिन समय नहीं कविता के  अनुसार स्टेशन पर अभी भी क्या है?

https://brainly.in/question/23203107

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions