Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए− चाय पीने के बाद लेखक ने स्वयं में क्या परिवर्तन महसूस किया?

Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 122"

Answers

Answered by nikitasingh79
237
चाय पीने के बाद लेखक ने महसूस किया कि उसके दिमाग की दौड़ने की गति धीरे-धीरे कम हो रही थी ।कुछ देर बाद दिमाग की गति बिल्कुल बंद हो गई है और उसका दिमाग पूरी तरह शांत हो गया। लेखक को ऐसा महसूस हुआ मानो वह अनंत काल में जी रहा है। उसे अपने चारों और इतनी शांति महसूस हो रही थी कि उसे सन्नाटा भी साफ़ सुनाई दे रहा था।================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा
Answered by Arcel
60

चाय पीने के बाद लेखक ने महसूस किया कि उसके दिमाग ने धीरे- धीरे काम करना बंद कर दिया था , उसकी सोचने-समझने की शक्ति धीरे-धीरे कम होती जा रही थी । उसको सन्नाटे की आवाज भी सुनाई देने लगी। उसे लगा कि भूत-भविष्य दोनों ही काल के बारे में चिंता करना बेकार है ,दोनों ही मिथ्या है ,एक चला गया दूसरा आया ही नहीं |वर्तमान ही सच है जो अनंत काल तक बड़ा है ,उसी में जीना चाहिए।

Similar questions