Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 पहली कठपुतली ने स्वयं कहा कि-'ये धागे/क्यों हैं मेरे पीछे-आगे?/इन्हें तोड़ दो;/मुझे मेरे पाँवों पर छोड़ दो।'-तो फिर वह चिंतित क्यों हुई कि-'ये कैसी इच्छा/मेरे मन में जगी?' नीचे दिए वाक्यों की सहायता से अपने विचार व्यक्त कीजिए- •उसे दूसरी कठपुतलियों की ज़िम्मेदारी महसूस होने लगी। •उसे शीघ्र स्वतंत्र होने की चिंता होने लगी। •वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपाय सोचने लगी। •वह डर गई, क्योंकि उसकी उम्र कम थी।

Class 7 - Hindi - कठपुतली Page 20"

Answers

Answered by nikitasingh79
84


पहली कठपुतली को दूसरी कठपुतलियों की जिम्मेदारी महसूस होने लगी। उसे लगता है कि कहीं उसका उठाया गया कदम सब को मुसीबत में न डाल दे। वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपाय सोचने लगी।

वह सोचने लगी कि क्या स्वतंत्र होकर सब खुश रह पाएंगी? क्या वह मनचाहा जीवन जी पाएंगी ? क्या उनका यह कदम ठीक होगा?


==================================================================================

Hope this will help you.....
Answered by mamta29111979
10

Answer:

पहली कठपुतली को दूसरी कठपुतलियों की जिम्मेदारी महसूस होने लगी। उसे लगता है कि कहीं उसका उठाया गया कदम सब को मुसीबत में न डाल दे। वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के उपाय सोचने लगी।

वह सोचने लगी कि क्या स्वतंत्र होकर सब खुश रह पाएंगी? क्या वह मनचाहा जीवन जी पाएंगी ? क्या उनका यह कदम ठीक होगा?

Explanation:

Similar questions