Question 4:
दिन-प्रतिदिन के जीवन में हर कोई बच्चों को काम पर जाते देख रहा/रही है, फिर भी किसी को कुछ अटपटा नहीं लगता। इस उदासीनता के क्या कारण हो सकते हैं?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter बच्चे काम पर जा रहे हैं
Answers
Answered by
76
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ राजेश जोशी द्वारा रचित कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा का वर्णन है। सामाजिक और आर्थिक विडंबनाओं ने बच्चों को खेलकूद और शिक्षा से दूर कर दिया है। जिस उम्र में बच्चों को खेलने -कूदने और पढ़ने - लिखने की जरूरत है उस उम्र में उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है , मजबूरी के कारण काम पर जाना पड़ रहा है।
उत्तर : -
हर व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त किए जाने वाले सुखों तक ही सीमित है। उन्हें दूसरों के दुख दर्द का कोई एहसास नहीं होता।उन्हें दूसरों के बच्चों की स्कूल जाने या न जाने से कोई मतलब नहीं है। वे सब स्वार्थी हैं। घरों- दुकानों - उद्योगों में छोटे-छोटे बच्चों से कम वेतन पर काम कराते हैं । वह खेतों में काम करते हैं ;कूड़ा बीनते हैं; भीख मांगते हैं पर पढ़ते नहीं हैं। उनके मां-बाप भी खुश है कि वह कुछ तो कमा कर लाते हैं। उनसे खाना तो नहीं मांगते। उन सब की उदासीनता के अपने अपने कारण है, पर सबसे बड़ा कारण तो ग़रीबी है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
उत्तर : -
हर व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त किए जाने वाले सुखों तक ही सीमित है। उन्हें दूसरों के दुख दर्द का कोई एहसास नहीं होता।उन्हें दूसरों के बच्चों की स्कूल जाने या न जाने से कोई मतलब नहीं है। वे सब स्वार्थी हैं। घरों- दुकानों - उद्योगों में छोटे-छोटे बच्चों से कम वेतन पर काम कराते हैं । वह खेतों में काम करते हैं ;कूड़ा बीनते हैं; भीख मांगते हैं पर पढ़ते नहीं हैं। उनके मां-बाप भी खुश है कि वह कुछ तो कमा कर लाते हैं। उनसे खाना तो नहीं मांगते। उन सब की उदासीनता के अपने अपने कारण है, पर सबसे बड़ा कारण तो ग़रीबी है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
64
heya..
your ans is in pic.
hope helped.
your ans is in pic.
hope helped.
Attachments:
Similar questions