Question 5:
आपके विचार से कवि पशु, पक्षी और पहाड़ के रूप में भी कृष्ण का सान्निध्य क्यों प्राप्त करना चाहता है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter सवैये
Answers
Answered by
204
रसखान कृष्ण भक्ति काव्य के सुप्रसिद्ध कवि है। ‘सवैये’ में कृष्ण भक्त रसखान श्री कृष्ण भूमि के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त करते हुए कहते हैं कि यदि मैं मनुष्य रूप में जन्म लूं तो मैं ब्रजक्षेत्र के गोकुल गांव में ग्वालों के बीच जन्म लूं। कवि ने श्री कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को प्रकट किया है ।वे हर अवस्था में अपने ब्रजक्षेत्र और अपने इष्ट को प्राप्त करना चाहते हैं।
उत्तर :-
रसखान के हृदय में श्रीकृष्णा और ब्रजभूमि के प्रति अगाध प्रेम है ।उसे ब्रज क्षेत्र के कण कण में श्री कृष्ण की छवि झलकती हुई दिखाई देती है ।वह सदा उस छवि को अपनी आंखों के सामने ही पाना चाहता है। मानसिक छवियां ऐसा एहसास कराती है मानो वास्तविकता ही सामने मौजूद हो इसलिए कवि पशु, पक्षी और पहाड़ के रूप में भी सानिध्य प्राप्त करना चाहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
रसखान के हृदय में श्रीकृष्णा और ब्रजभूमि के प्रति अगाध प्रेम है ।उसे ब्रज क्षेत्र के कण कण में श्री कृष्ण की छवि झलकती हुई दिखाई देती है ।वह सदा उस छवि को अपनी आंखों के सामने ही पाना चाहता है। मानसिक छवियां ऐसा एहसास कराती है मानो वास्तविकता ही सामने मौजूद हो इसलिए कवि पशु, पक्षी और पहाड़ के रूप में भी सानिध्य प्राप्त करना चाहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
90
यहां संकलित पहले और दूसरे सवैये में कृष्ण और कृषि भूमि के प्रति कवि का अनन्य समपर्ण भाव व्यक्त हुआ है तीसरे छंद में कृष्ण के रूप सौंदर्य के प्रति गोपियों की मुग्धता का चित्रण है जिसमें वे स्वयं कृष्ण का रूप धारण कर लेना चाहती हैं चौथे छंद में कृष्ण की मुरली की धुन और उनकी मुस्कान के अचूक प्रभाव तथा गोपियों की विवशता का वर्णन है.
Answer
कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम एवं आसक्ति के कारण तथा उनकी अधिकारिक कृपया का पात्र बनने के लिए कभी पशु-पक्षी और पहाड़ के रूप में भी कृष्ण का सानिध्य प्राप्त करना चाहता है.
आशा करते हैं यह उत्तर आपकी मदद करेगा**
Answer
कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम एवं आसक्ति के कारण तथा उनकी अधिकारिक कृपया का पात्र बनने के लिए कभी पशु-पक्षी और पहाड़ के रूप में भी कृष्ण का सानिध्य प्राप्त करना चाहता है.
आशा करते हैं यह उत्तर आपकी मदद करेगा**
Similar questions
Physics,
8 months ago
English,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Environmental Sciences,
1 year ago
Biology,
1 year ago