Hindi, asked by ramshaashraf7, 9 months ago

Question-5
"बेनीमाधव सिंह पुराने आदमी थे। इन भावों को ताड़ गए।
अ) बेनी माधव सिंह का परिचय देते हुए रेखांकित शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
ब) किन भावों को ताड़ने की बात कही जा रही है? समझाकर लिखिए।
स) भाव ताड़ जाने के बाद बेनीमाधव सिंह ने क्या किया ?​

Answers

Answered by shishir303
11

अ) बेनी माधव सिंह का परिचय देते हुए रेखांकित शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिए।

➲ बेनी माधव सिंह गौरीगंज गाँव के जमींदार और नंबरदार थे। किसी समय उनके पूर्वजों बड़े धनवान थे। लेकिन समय बीतते-बीतते उनकी हालत बिगड़ती गई और बेनी माधव अब केवल नाम के जमींदार रह गए थे। उनकी वार्षिक आय 1000 से ऊपर ना थी। वह श्रीकंठ और लाल बिहारी के पिता थे, और घर में बैठे हुक्का गुड़गुड़ाते रहते थे।

बेनीमाधव सिंह पुराने आदमी थे, से तात्पर्य बेनीमाधव अनुभवी आदमी थे, और उन्हें घर के इन रोजमर्रा के झगड़ो से निपटने की कला आती थी।

ब) किन भावों को ताड़ने की बात कही जा रही है? समझाकर लिखिए।

➲ बेनी माधव सिंह श्रीकंठ और लाल बिहारी तथा आनंदी के झगड़े में देखने आए गाँव वालों के भावों को ताड़ गए यानी वे समझ गये कि गाँव वाले उनके इस घरेलू झगड़े का मजा लेना चाहते हैं, इसलिए किसी ना किसी बहाने उस समय उनके घर पर आकर बैठ गए।  

स) भाव ताड़ जाने के बाद बेनीमाधव सिंह ने क्या किया ?​

➲ भाव ताड़ जाने के बाद बेनी माधव सिंह ने निश्चय कर लिया कि वह किसी भी तरह बात को बिगड़ने नहीं देंगे और गाँव वालों के सामने गाँव वालों को मजाक बनाने का अवसर नहीं देंगे, इसलिए उन्होंने अपने बड़े बेटे को समझा कर बात को संभालने का प्रयत्न किया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

बेनी माधव का चरित्र चित्रण कीजिये।

https://brainly.in/question/2305811  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions