Question 5:
किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter दो बैलों की कथा
Answers
Answered by
747
प्रेमचंद द्वारा रचित कहानी ‘दो बैलों की कथा’ में मनुष्य के पशु प्रेम तथा पुरुषों का अपने स्वामी के प्रति लगाव का सजीव चित्रण किया गया है। पशु अपने मालिक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। हीरा - मोती की झूरी से प्रेम यही सिद्ध करता है। लेखक ने मूक पशुओं की एक दूसरे के प्रति सद्भावनाओं तथा स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष का भी स्वाभाविक वर्णन किया है।
उत्तर :-
बहुत दिनों से साथ रहते-रहते हीरा और मोती में गहरी मित्रता हो गई थी। दोनों मूक भाषा में एक दूसरे के मन की बात समझ लेते थे। आपस में सीग मिलाकर ,एक दूसरे को चाट अथवा सूघंकर अपना प्रेम प्रकट करते थे। दोनों एक साथ नांद में मुंह डालते। यदि एक मुंह हटा लेता था दूसरा भी हटा लेता था। हल या गाड़ी में जोत दिए जाने पर दोनों का यह प्रयास रहता था कि अधिक बोझ उसकी गर्दन पर रहे। गया के घर से दोनों मिलकर भागे थे गया के घर दोनों ही भूखे रहे थे ।सांड को दोनों ने मिलकर भगा दिया था। मटर के खेत में मोती जब कीचड़ में धंस गया था तो हीरा स्वयं ही रखवालों के पास आ गया था जिससे दोनों को एक साथ सजा मिले। कांजीहौस में मोती हीरा के बंधे होने के कारण बाड़े की दीवार टूट जाने पर भी नहीं भागा था। इन सब घटनाओं से हीरा और मोती की गहरी दोस्ती का पता चलता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
बहुत दिनों से साथ रहते-रहते हीरा और मोती में गहरी मित्रता हो गई थी। दोनों मूक भाषा में एक दूसरे के मन की बात समझ लेते थे। आपस में सीग मिलाकर ,एक दूसरे को चाट अथवा सूघंकर अपना प्रेम प्रकट करते थे। दोनों एक साथ नांद में मुंह डालते। यदि एक मुंह हटा लेता था दूसरा भी हटा लेता था। हल या गाड़ी में जोत दिए जाने पर दोनों का यह प्रयास रहता था कि अधिक बोझ उसकी गर्दन पर रहे। गया के घर से दोनों मिलकर भागे थे गया के घर दोनों ही भूखे रहे थे ।सांड को दोनों ने मिलकर भगा दिया था। मटर के खेत में मोती जब कीचड़ में धंस गया था तो हीरा स्वयं ही रखवालों के पास आ गया था जिससे दोनों को एक साथ सजा मिले। कांजीहौस में मोती हीरा के बंधे होने के कारण बाड़े की दीवार टूट जाने पर भी नहीं भागा था। इन सब घटनाओं से हीरा और मोती की गहरी दोस्ती का पता चलता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Anonymous:
Mam wonderful Answer. Amazing Answer. Kudos☺☺☺.
Answered by
202
Hay!!
Dear friend -
__________________________________________
प्रेमचंद जी की लिखी हुई या कहानी दो बैलों की कथा में हम यह जानते हैं कि इसमें दो बैलों के बारे में बताया गया है जिनके नाम हीरा और मोती हैं इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह अपना हर एक काम साथ साथ करते थे जैसे कि साथ साथ नाँद में मुंह डालकर चारा खाना वे दोनों एक दूसरे को चाट कर अपना प्यार प्रकट करते थे
हर मुश्किल का सामना एक साथ करते थे जब हालिया गाड़ी गधे के रास्तों से गुजरती तो वे हमेशा प्रयास करते कि वे दोनों साथ ही चलें ताकि गाड़ी को नुकसान ना हो और अपनी मित्रता का सबसे बड़ा परिचय उन्होंने तब दिया जब वह मटर के खेत में चारा खाने गए थे वहां पर उनकी मुलाकात एक बलवान बैल से हुई जो कि उन्हें मारने आया था और फिर इन दोनों ने मिलकर उस बैल को भगा दिया और फिर पेट भरकर मटर खाए और जब उन्हें कांजीरंगा हाउस में डाल दिया गया था तो दोनों ने मिलकर कांजीरंगा हाउस की दीवार को तोड़ दिया और सारे जानवरों को भी आजाद कर दिया इससे यह पता चलता है कि उनमे गहरी दोस्ती थी
I hope it's help you
Dear friend -
__________________________________________
प्रेमचंद जी की लिखी हुई या कहानी दो बैलों की कथा में हम यह जानते हैं कि इसमें दो बैलों के बारे में बताया गया है जिनके नाम हीरा और मोती हैं इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वह अपना हर एक काम साथ साथ करते थे जैसे कि साथ साथ नाँद में मुंह डालकर चारा खाना वे दोनों एक दूसरे को चाट कर अपना प्यार प्रकट करते थे
हर मुश्किल का सामना एक साथ करते थे जब हालिया गाड़ी गधे के रास्तों से गुजरती तो वे हमेशा प्रयास करते कि वे दोनों साथ ही चलें ताकि गाड़ी को नुकसान ना हो और अपनी मित्रता का सबसे बड़ा परिचय उन्होंने तब दिया जब वह मटर के खेत में चारा खाने गए थे वहां पर उनकी मुलाकात एक बलवान बैल से हुई जो कि उन्हें मारने आया था और फिर इन दोनों ने मिलकर उस बैल को भगा दिया और फिर पेट भरकर मटर खाए और जब उन्हें कांजीरंगा हाउस में डाल दिया गया था तो दोनों ने मिलकर कांजीरंगा हाउस की दीवार को तोड़ दिया और सारे जानवरों को भी आजाद कर दिया इससे यह पता चलता है कि उनमे गहरी दोस्ती थी
I hope it's help you
Similar questions