Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 5:
लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक-कान काट दिए। क्या ऐसा करना उचित था? अपने उत्तर का कारण बताओ।
Class 6 NCERT Hindi chapter “बाल - राम कथा”

Answers

Answered by nikitasingh79
68
उत्तर :-
लक्ष्मण का शूर्पणखा का नाक कान काटना उचित था। शूर्पणखा बार-बार राम और लक्ष्मण को उससे विवाह करने के लिए विवश कर रही थी। बाद में वह जब सीता पर आक्रमण करने लगी तो लक्ष्मण ने तलवार से उसके नाक कान इसलिए काट दिए क्योंकि वह स्त्री का वध नहीं करना चाहते थे किंतु जब कोई स्त्री आतंकी बन कर समाज के अन्य लोगों पर आक्रमण करें तब उसे सजा देना उचित ही होगा। नाक कान काट कर उन्होंने उसे उसके अपराध की सज़ा दी थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

nasskhan970: Very well answer
Answered by Anonymous
19
hay!!

Dear friend -

लक्ष्मण ने शूर्पणखा के नाक कान काट दिए ऐसा करना उचित था क्योंकि इस सूचना को बार-बार लक्ष्मण से विवाह करने के लिए कह रहे थे और लक्ष्मण को यह पसंद नहीं था उन्हें कोई बार बार विवश करें और सपना थाने माता सीता पर आक्रमण कर कर हद ही पार कर दी लेकिन लक्ष्मण नारी जाति का वध नहीं करना चाहते थे क्योंकि वह एक वीर पुरुष थे इसलिए उन्होंने शूर्पणखा के नाक कान काट दिए

I hope it's help you

nasskhan970: Nice
AnshSaini: Thankyou
Similar questions