Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 5:
ज़ेबुन्निसा महादेवी वर्मा के लिए बहुत काम करती थी। ज़ेबुन्निसा के स्थान पर यदि आप होतीं/होते तो महादेवी से आपकी क्या अपेक्षा होती?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेरे बचपन के दिन

Answers

Answered by nikitasingh79
48
‘मेरे बचपन के दिन’ पाठ में महादेवी वर्मा ने अपने बचपन की यादों को प्रस्तुत किया है। यह पाठ एक संस्मरण के रूप में है। लेखिका अपने परिवार में लगभग 200 वर्ष बाद पैदा होने वाली लड़की थी इसलिए उनके जन्म पर सबको बहुत खुशी हुई। इसमें लेखिका ने अपने बचपन की उन दिनों का वर्णन किया है जब वे विद्यालय में पढ़ रही थी। इस संस्करण में उन्होंने लड़कियों के प्रति सामाजिक रवैया ,विद्यालय की सहपाठिनें , छात्रावास का जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष के घटनाओं का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया है।

उत्तर :-
जेबुन्निसा के स्थान पर यदि मैं होती तो मैं चाहती कि महादेवी मेरे साथ अच्छा व्यवहार करें। वह मुझे अपनी प्रिय सखी माने और अपनी लिखी हुई कविता सबसे पहले मुझे सुनाएं। वह मुझे अपने साथ कवि सम्मेलनों में भी ले जाएं। हम आपस में अपने सुख-दुख बांटते रहे।
इसके अलावा मैं उनसे पढ़ाई में सहयोग करने एवं समझाने की विनती करती।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Brainlyaccount
23
अगर मैं जैबुन्निसा के स्थान पर होती तो मैं उनसे प्रेम और आदर की अपेक्षा रखती उनसे पढ़ाई में सहयोग प्राप्त करना और कविता लिखने का प्रोत्साहन पाना चाहती .
Similar questions