Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 6:
बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान क्यों है?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter बच्चे काम पर जा रहे हैं

Answers

Answered by nikitasingh79
347
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ राजेश जोशी द्वारा रचित  कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा का वर्णन है। सामाजिक और आर्थिक विडंबनाओं ने बच्चों को खेलकूद और शिक्षा से दूर कर दिया है। जिस उम्र में बच्चों को खेलने -कूदने और पढ़ने - लिखने की जरूरत है उस उम्र में उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है , मजबूरी के कारण काम पर जाना पड़ रहा है।

उत्तर : -
बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान इसलिए है क्योंकि इतनी छोटी उम्र में बच्चों को काम पर जाना उचित नहीं है यह उमर उनकी पढ़ाई करने की होती है और काम पर जाने से उनकी पढ़ाई में रुकावट आ जाएगी। यदि वे अभी से काम पर जाने लगेंगे तो वह स्कूल नहीं जा सकेंगे खेलकूद नहीं सकेंगे। वे अनपढ़ रह जाएंगे और जीवन में सही मार्ग प्राप्त नहीं कर सकेंगे। बचपन में ही बिगड़े हुए लोगों की संगत पाकर बच्चे बिगड़ जाते हैं ।उनकी बुद्धि का विकास ठीक प्रकार से नहीं हो सकेगा और वे पैसा कमाने के लालच में गलत रास्ते  में चल पड़ेंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by anu522
144
heya..

your ans is in pic.

hope helped.
Attachments:
Similar questions