Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 6:
महादेवी वर्मा को काव्य प्रतियोगिता में चाँदी का कटोरा मिला था। अनुमान लगाइए कि आपको इस तरह का कोई पुरस्कार मिला हो और वह देशहित में या किसी आपदा निवारण के काम में देना पड़े तो आप कैसा अनुभव करेंगे/करेंगी?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter मेरे बचपन के दिन

Answers

Answered by nikitasingh79
38
‘मेरे बचपन के दिन’ पाठ में महादेवी वर्मा ने अपने बचपन की यादों को प्रस्तुत किया है। यह पाठ एक संस्मरण के रूप में है। लेखिका अपने परिवार में लगभग 200 वर्ष बाद पैदा होने वाली लड़की थी इसलिए उनके जन्म पर सबको बहुत खुशी हुई। इसमें लेखिका ने अपने बचपन की उन दिनों का वर्णन किया है जब वे विद्यालय में पढ़ रही थी। इस संस्करण में उन्होंने लड़कियों के प्रति सामाजिक रवैया ,विद्यालय की सहपाठिनें , छात्रावास का जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष के घटनाओं का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया है।

उत्तर :-
यदि मेरे सामने भी देशहित का प्रश्न आता तो मैं भी  महादेवी वर्मा की तरह अपने पुरस्कार को तुरंत निछावर कर देती कर देती। वह पुरस्कार मुझे देशहित में किसी को देना पड़ता तो मेरा मन प्रसन्नता से भर उठता। मुझे गर्व होता कि मेरी छोटी सी भेंट देश के किसी कार्य में काम आएगी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Brainlyaccount
20
महादेवी वर्मा को का प्रतियोगिता में चांदी का कटोरा मिला था मुझे यह मिला होता तो मैं इसे देश के लिए देने में नहीं हिचकिचाती क्योंकि मेरे एक कटोरे से अगर देश का भला हो सकता है तो मैं यह दे देती.
हमारा भी देश के प्रति कई कर्तव्य है अगर मुझे भी देश का सहयोग के लिए अपने पुरस्कार का त्याग करना पड़ता तो इससे मुझे प्रसन्नता होती आखिर मेरा कुछ तो देश के काम आ पाया देश प्रेम के आगे पुरस्कार का कोई मूल्य नहीं है.





I hope it's help you ****
Similar questions