Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 6 निम्नलिखित का समास विग्रह कीजिए और समास का नाम लिखिए − (क) कला-मर्मज्ञ --------------- (ख) लोकप्रिय --------------- (ग) राष्ट्रपति ---------------

Class 10 - Hindi - तीसरी कसम के शिल्पकार �... Page 96"

Answers

Answered by nikitasingh79
20
(क) कला-मर्मज्ञ  -- कला का मर्मज्ञ    ----संबंध तत्पुरुष


(ख) लोकप्रिय --- लोगों में प्रिय  ----- अधिकरण तत्पुरुष


(ग) राष्ट्रपति ----राष्ट्र का पति ---------संबंध तत्पुरुष


==========================================================

Hope this will help you......
Answered by bhatiamona
6

निम्नलिखित का समास विग्रह कीजिए और समास का नाम लिखिए − (क) कला-मर्मज्ञ --------------- (ख) लोकप्रिय --------------- (ग) राष्ट्रपति --------------- ?

समास विग्रह =  सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।  

1.कला-मर्मज्ञ का  समास विग्रह = कला का मर्मज्ञ

कला-मर्मज्ञ में संबंध तत्पुरुष होता है |

संबंध तत्पुरुष में इस समास में नाथ प्रधान है और ‘का’, ‘के’, ‘की’ संबंध कारक चिह्न का लोप है।

2 .लोकप्रिय का  समास विग्रह = लोक में प्रिय

लोकप्रिय का  समास में अधिकरण तत्पुरुष होता है |

अधिकरण तत्पुरुष जिसके पहले पद के साथ अधिकरण के चिह्न (में, पर) लगी हो। उसे अधिकरण तत्पुरुष कहते हैं।

3.राष्ट्रपति का  समास विग्रह = राष्ट्र का पति

राष्ट्रपति का  समास में सम्बन्ध तत्पुरुष होता है|

सम्बन्ध कारक के चिन्ह ‘का’, ‘के’ व ‘की’ का लोप होता है वहां सम्बन्ध तत्पुरुष समास होता है।  

तीसरी कसम के शिल्पकार

शैलेंद्र है |

शैलेंद्र ने केवल एक ही फिल्म बनाई थी; तीसरी कसम। ‘तीसरी कसम’ फिल्म को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक मिला था।

Similar questions