"Question 6 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − कवि ने इस कविता में किस काफ़िले को आगे बढ़ाते रहने की बात कही है?
Class 10 - Hindi - कर चले हम फ़िदा Page 44"
Answers
Answered by
32
कवि ने सैनिकों के माध्यम से देश पर मर मिटने के काफिले को आगे बढ़ाते रहने की बात कही है। सैनिक देशवासियों से कहते हैं कि उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया है। उनके मरने के बाद भी देश पर मर मिटने का क्रम निरंतर चलता रहना चाहिए। जब भी देश पर कोई मुसीबत आए तो देशवासियों को अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को बचाना चाहिए। सैनिक कहते हैं कि देश प्राणों का बलिदान करने का काफिला लगातार बढ़ते रहना चाहिए।
==========================================================आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
==========================================================आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
Answered by
8
Answer:
हमारे देश के लिए मर मिटने के लिए कवि ने सैनिकों की तरह सोचा है। सैनिकों ने नागरिकों को बताया कि उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। उनकी मृत्यु के बाद भी बलिदान जारी रहना चाहिए। देश में जब भी कोई मुसीबत उबलती है, तो देशवासियों को अपनी जान दांव पर लगाकर देश को बचाना चाहिए।
Similar questions