Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 6:
पाठ में 'टीले' शब्द का प्रयोग किन संदर्भों को इंगित करने के लिए किया गया होगा?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter प्रेमचंद के फटे जूते

Answers

Answered by nikitasingh79
609
‘प्रेमचंद के फटे जूते’ लेखक हरिशंकर परसाई द्वारा रचित एक व्यंग रचना है। इसमें लेखक ने प्रेमचंद के फटे हुए जूते एवं उनके साधारण कपड़े जिसमें वे फोटो खिंचवाने भी चले जाते हैं, का वर्णन किया है। लेखक ने प्रेमचंद की सादगी का वर्णन करते हुए समाज में फैली दिखावे की परंपरा पर व्यंग किया है।

उत्तर :-
इस पाठ में ‘टीला’  शब्द रास्ते की रुकावट का प्रतीक है। पाठ में टीले शब्द का प्रयोग व्यक्ति के जीवन में आने वाली कठिनाइयों ,मुसीबतों ,परेशानियों ,समस्याओं, संघर्षों एवं असुविधाओं के लिए किया गया है। अनेक बुराइयां, कुरीतियां और भ्रष्ट आचरण जीवन की गति को रोक देते हैं। जैसे शोषण, अन्याय ,छुआछूत, जाति-पाति आदि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions