Question 6:
पशु-पक्षियों से प्रेम इस पाठ की मूल संवेदना है। अपने अनुभव के आधार पर ऐसे किसी प्रसंग से जुड़ी रोचक घटना को कलात्मक शैली में लिखिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter एक कुत्ता और एक मैना
Answers
Answered by
70
‘एक कुत्ता और एक मैना ‘ पाठ में हजारी प्रसाद द्विवेदी ने गुरुदेव रविंद्रनाथ से संबंधित अपनी स्मृतियों को आत्मकथात्मक शैली में प्रस्तुत किया है। इस पाठ में पशु पक्षियों में मिलने वाले प्रेम, भक्ति, विनोद और करुणा जैसे मानवीय भावनाओं का विस्तृत वर्णन है। इसमें रवींद्रनाथ की कविताओं और उनसे जुड़ी स्मृतियों के माध्यम से गुरुदेव की संवेदनशीलता, विराटता और सहजता के चित्र तो उकेरे ही गए हैं, पशु पक्षियों के संवेदनशील जीवन का भी बहुत सूक्ष्म निरीक्षण है ।यह निबंध हमें सभी जीवो से प्रेम करने की प्रेरणा देता है।
उत्तर :
एक बार मैं स्कूल से घर आ रही थी। रास्ते में मुझे एक कुत्ते का बच्चा मिला। मुझे देखते ही वह मेरे पैरों से लिपट गया। वह बहुत प्यारा था। मैंने उसे प्यार से सहलाया और खाने के लिए बिस्किट दिए। वह मेरे पीछे पीछे मेरे घर तक आ गया। मेरी मां ने देखा तो उसे भी वह बड़ा प्यारा लगा। मैंने उसे पालने का निश्चय किया। मुझे तो ऐसा लगा जैसे मुझे कोई अनुपम साथी मिल गया हो। मैंने उसका नाम टॉमी रखा। वह सफेद रंग का बहुत प्यारा सा पिल्ला था।वह आज मेरे परिवार का सदस्य बन गया है। वह घर की रखवाली भी करता है और मेरे साथ खेलता भी है। जब भी मैं उसे आवाज़ लगाता हूं वह दौड़कर मेरे पास आता है । वह मेरे स्कूल से आने का इंतजार करता है । जैसे ही मुझे देखता है अपनी पूंछ हिलाकर कूं कूं की आवाज निकालकर मेरे पैरों पर लोटने लगता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :
एक बार मैं स्कूल से घर आ रही थी। रास्ते में मुझे एक कुत्ते का बच्चा मिला। मुझे देखते ही वह मेरे पैरों से लिपट गया। वह बहुत प्यारा था। मैंने उसे प्यार से सहलाया और खाने के लिए बिस्किट दिए। वह मेरे पीछे पीछे मेरे घर तक आ गया। मेरी मां ने देखा तो उसे भी वह बड़ा प्यारा लगा। मैंने उसे पालने का निश्चय किया। मुझे तो ऐसा लगा जैसे मुझे कोई अनुपम साथी मिल गया हो। मैंने उसका नाम टॉमी रखा। वह सफेद रंग का बहुत प्यारा सा पिल्ला था।वह आज मेरे परिवार का सदस्य बन गया है। वह घर की रखवाली भी करता है और मेरे साथ खेलता भी है। जब भी मैं उसे आवाज़ लगाता हूं वह दौड़कर मेरे पास आता है । वह मेरे स्कूल से आने का इंतजार करता है । जैसे ही मुझे देखता है अपनी पूंछ हिलाकर कूं कूं की आवाज निकालकर मेरे पैरों पर लोटने लगता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
4
Answer:
पशु-पक्षियों से प्रेम इस पाठ की मूल संवेदना है। अपने अनुभव के आधार पर ऐसे किसी प्रसंग से जुड़ी रोचक घटना को कलात्मक शैली में लिखिए।
Similar questions