Question 6
उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सबसे अधिक किस
जानवर का शिकार करते थे?
Which animal was hunted the most by the
natives of North America?
Answers
¿ उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सबसे अधिक किस जानवर का शिकार करते थे ?
✎... उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सबसे अधिक ‘बाइसौन’ नामक एक जंगली भैंसे का शिकार किया करते थे।
यह जंगली भैंसे घास के मैदानों में अधिकतर पाए जाते थे। इसलिए उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी इनकी तलाश में दूर-दूर तक भ्रमण किया करते थे। लेकिन उत्तरी अमेरिका के निवासी उतने ही जानवर मारते थे, जितनी भोजन की उन्हें आवश्यकता होती थी। वह आवश्यकता से अधिक जानवरों का शिकार नहीं किया करते थे। उत्तरी अमेरिका के निवासी जब गाँव और समूह में रहना शुरू कर दिया तो वह मछली और माँस, सब्जी और मकई आदि सब तरह के शाकाहारी-मांसाहारी भोजन का सेवन करते थे। वह कृषि भी करते और माँस का भी सेवन करते थे, इसलिए उन्हें ‘बाइसौन’ नामक जंगली भैंसे की तलाश रहती थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन सी है ?
https://brainly.in/question/35772269
उत्तरी अमेरिका में जलवायु में स्थिरता कब आई ?
https://brainly.in/question/35770881
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○