"Question 7 आपके मोहल्ले में लावारिसआवार कुत्तों की संख्या बहुत ज़्यादा हो गई है जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा होती है। अत: लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए।
Class 10 - Hindi - गिरगिट Page 107"
Answers
Answered by
58
२१, मंदिर मार्ग
नई दिल्ली
28 जुलाई….
सेवा में,
सुरक्षा अधिकारी
नगर निगम, विभाग
नई दिल्ली।
विषय: लावारिस कुत्तों से सुरक्षा हेतु पत्र
महोदय,पिछले कई दिनों से हमारे मोहल्ले में लावारिस और आवारा कुत्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह कुत्ते मोहल्लों के लोगों पर बिना कारण भौंकते हैं और उन्हें काटने को दौड़ते हैं। इन कुत्तों के कारण छोटे बच्चे और बूढ़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यह कुत्ते आने जाने वाले लोगों कि खाने पीने की चीजों पर भी झपट्टा मारते हैं। इससे सारे मोहल्ले के लोगों में डर छा गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि इन लावारिस आवारा कुत्तों को पकड़वाने का कष्ट करें ताकि लोग आराम की सांस ले सके। सारे मोहल्लेवासी आपके अति आभारी रहेंगे।
भवदीय
कखग
==========================================================
Hope this will help you...
नई दिल्ली
28 जुलाई….
सेवा में,
सुरक्षा अधिकारी
नगर निगम, विभाग
नई दिल्ली।
विषय: लावारिस कुत्तों से सुरक्षा हेतु पत्र
महोदय,पिछले कई दिनों से हमारे मोहल्ले में लावारिस और आवारा कुत्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। यह कुत्ते मोहल्लों के लोगों पर बिना कारण भौंकते हैं और उन्हें काटने को दौड़ते हैं। इन कुत्तों के कारण छोटे बच्चे और बूढ़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार यह कुत्ते आने जाने वाले लोगों कि खाने पीने की चीजों पर भी झपट्टा मारते हैं। इससे सारे मोहल्ले के लोगों में डर छा गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि इन लावारिस आवारा कुत्तों को पकड़वाने का कष्ट करें ताकि लोग आराम की सांस ले सके। सारे मोहल्लेवासी आपके अति आभारी रहेंगे।
भवदीय
कखग
==========================================================
Hope this will help you...
Answered by
8
Answer:
refer to the attachment please
Attachments:
Similar questions