Question 8:
आज की उपभोक्ता संस्कृति हमारे रीति-रिवाजों और त्योहारों को किस प्रकार प्रभावित कर रही है? अपने अनुभव के आधार पर एक अनुच्छेद लिखिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter उपभोक्तावाद की संस्कृति
Answers
Answered by
68
उत्तर :-
कुछ दिन पहले मुझे मेरी मित्र के पुत्र के मुंडन का निमंत्रण प्राप्त हुआ। यह निमंत्रण पत्र सुनहरे अक्षरों में छपा हुआ तथा बहमूल्य मखमल के बने लिफाफे में था। जब मैं आयोजन स्थल पांच सितारा क्लब में पहुंचा तो वहां की सजावट देखकर हैरान रह गया। मुंडन से पूर्व शहनाई वादन, संगीत नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम होते रहे। बाद में भव्य पंडाल के नीचे मंत्र उच्चारण में मुंडन संस्कार हुआ। बच्चे के ननिहाल वालों ने सोने हीरे के उपहारों के अतिरिक्त लाखों के अन्य उपहार दिए। अन्य लोगों ने छोटे साइकिल से लेकर बच्चे के कपड़े सहित अनेक उपहार दिए। इसके पश्चात भोजन की अनेक प्रकार की व्यवस्था थी। भारतीय से लेकर चाइनीज़ तक तक सब कुछ था। मैं उपभोक्ता- संस्कृति में पनपते दिखावे की प्रवृत्ति को देखता ही रह गया। मुंडन पर लाखों खर्च कर दिए गए, जबकि पहले किसी तीर्थ स्थान पर जाकर अथवा घर में ही पूजा करके परिवार जनों के बीच सादगी से मुंडन संस्कार संपन्न हो जाता था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
कुछ दिन पहले मुझे मेरी मित्र के पुत्र के मुंडन का निमंत्रण प्राप्त हुआ। यह निमंत्रण पत्र सुनहरे अक्षरों में छपा हुआ तथा बहमूल्य मखमल के बने लिफाफे में था। जब मैं आयोजन स्थल पांच सितारा क्लब में पहुंचा तो वहां की सजावट देखकर हैरान रह गया। मुंडन से पूर्व शहनाई वादन, संगीत नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम होते रहे। बाद में भव्य पंडाल के नीचे मंत्र उच्चारण में मुंडन संस्कार हुआ। बच्चे के ननिहाल वालों ने सोने हीरे के उपहारों के अतिरिक्त लाखों के अन्य उपहार दिए। अन्य लोगों ने छोटे साइकिल से लेकर बच्चे के कपड़े सहित अनेक उपहार दिए। इसके पश्चात भोजन की अनेक प्रकार की व्यवस्था थी। भारतीय से लेकर चाइनीज़ तक तक सब कुछ था। मैं उपभोक्ता- संस्कृति में पनपते दिखावे की प्रवृत्ति को देखता ही रह गया। मुंडन पर लाखों खर्च कर दिए गए, जबकि पहले किसी तीर्थ स्थान पर जाकर अथवा घर में ही पूजा करके परिवार जनों के बीच सादगी से मुंडन संस्कार संपन्न हो जाता था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
32
heya..
your ans is in pic.
hope helped.
your ans is in pic.
hope helped.
Attachments:
Similar questions