Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

Question 8:
आपके विचार से बच्चों को काम पर क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए? उन्हें क्या करने के मौके मिलने चाहिए?
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter बच्चे काम पर जा रहे हैं

Answers

Answered by nikitasingh79
291
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ राजेश जोशी द्वारा रचित  कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा का वर्णन है। सामाजिक और आर्थिक विडंबनाओं ने बच्चों को खेलकूद और शिक्षा से दूर कर दिया है। जिस उम्र में बच्चों को खेलने -कूदने और पढ़ने - लिखने की जरूरत है उस उम्र में उन्हें बाल मजदूरी करनी पड़ रही है , मजबूरी के कारण काम पर जाना पड़ रहा है।

उत्तर : -
मेरे विचार में बच्चों को काम पर नहीं भेजना चाहिए। यह उम्र उनकी पढ़ने लिखने की होती है उन्हें पढ़ने लिखने का पूरा मौका मिलना चाहिए ताकि वह शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवार सके। बच्चों को खेलने कूदने का पूरा अवसर मिलना चाहिए ताकि वह तन मन से स्वस्थ बन सके। बचपन में बच्चों को पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए उन पर कोई भी बंधन नहीं रहना चाहिए। उन्हें अपने माता-पिता, सगे-संबंधी और आस पड़ोस से पूरा प्यार मिलना चाहिए। ऐसा होने से ही उनके व्यक्तित्व को समुचित विकास हो सकेगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by Brainlyaccount
83
hai **




dear friend *!!




here is ur answer ***






मेरे विचार से बच्चों को काम पर नहीं भेजना चाहिए 14 वर्ष से कम बच्चों से काम नहीं करवाना चाहिए उन्हें पढ़ने के लिए अवसर मिलना चाहिए जब उनके पढ़ने और खेलने कूदने की उम्र रहती है वह काम करेंगे उनका बचपन कहां जाएगा इसलिए 14 साल से कम बच्चों को पढ़ने भेजना चाहिए ना कि काम करवाना चाहिए.




I hope it's help you **
Similar questions