"Question 8 इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?
Class 7 - Hindi - मिठाईवाला Page 30"
Answers
Answered by
81
आज की औरतें चिक के पीछे से बात नहीं करती। यदि कुछ औरतें ऐसा करती भी है तो पर्दाप्रथा का महत्वपूर्ण कारण है। वह अपने दकियानूसी और पिछड़े सभाओं का परिचय देती है। उनमें किसी न किसी प्रकार की हीन भावना होती है। वे स्वयं को पिछड़ा हुआ मानती है। कभी-कभी ऐसा करने के लिए उन पर उनके घर के सदस्यों का अनावश्यक दबाव भी होता है । मेरी राय में हर औरत को आज के युग के अनुसार खुलकर अपनी बात कहनी चाहिए। यदि पुरुष- स्त्री को समान अधिकार प्राप्त है तो स्त्री पर्दे के पीछे क्यों रहना चाहती है।
==================================================================================
Hope this will help you....
Answered by
1
Answer:आज भी कुछ औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं जैसे- ग्रामीण महिलाएँ तथा कुछ मुस्लिम परिवारों की महिलाएँ भी ऐसा करती हैं क्योंकि उनमें पर्दा प्रथा का प्रचलन आज भी है।
Explanation:
Similar questions