Hindi, asked by negiMuskan1, 1 year ago

question answers of do kalakar Sahitya Sagar

Answers

Answered by mchatterjee
132
प्रश्न - उत्तर

प्र. १. अरुणा और चित्रा के बीच में क्या सम्बन्ध हैं ? उनके विचार कैसे हैं ?

उ. अरुणा और चित्रा बहुत अच्छी सहेलियाँ हैं . दोनों एक ही साथ पढ़ाई करती हैं . दोनों की सोच जीवन के प्रति अलग - अलग है .चित्रा,कला के प्रति समर्पित है और जीवन के रंगों को कैनवास पर उतारना चाहती है जबकि अरुणा जीवन को जैसा है उसे सेवा भाव से पूरा करती हैं .

प्र.२. चित्रा ने किसे बन्दर कहा है ?

उ. चित्रा ने बन्दर उन बच्चों को कहा जो की अरुणा को पढ़ाने के लिए बुलाने आये थे . चित्रा का जीवन लक्ष्य एक महान चित्रकार बनना था . वह संवेदनहीन लड़की थी .वह प्रायः अरुणा का मज़ाक उड़ाया करती थी .

प्र.३. कला के प्रति अरुणा के क्या विचार थे ?

उ. अरुणा , कला को निरर्थक मानती थी . उसे कला बेकार की बात लगती थी .उसे ऐसा लगता था की जैसे जो कला किसी आदमी के काम न आये वह बेकार है .

प्र.४. भिखारिन कहाँ बैठी रहती थी ? चित्रा ने क्या देखा ?

उ. भिखारिन पेड़ के नीचे अक्सर बैठी रहती थी . लौटते समय चित्रा ने देखा कि वह मरी पड़ी है .उसके बच्चे उसके सूखे शरीर से चिपककर बुरी तरह रो रहे हैं .अतः ऐसे अवसर पर चित्रा को लगा कि यह चित्र बनाने का सबसे उपयुक्त अवसर है और वह तुरंत उस दृश्य का रफ - सा स्केच बना डाला .

प्र.५. चित्रा क्या सुनकर हैरान रह गयी ?

उ. जब अरुणा ने चित्रा को बताया कि ये बच्चे वही भिखारिन के बच्चे हैं तो वह सुनकर अवाक रह गयी .अरुणा ने बच्चों को यह भी बताया कि यह आपकी मौसी है और बहुत प्रसिद्ध चित्रकार हैं .

प्र.६. दो कलाकार,कहानी के माध्यम से कहानीकार ने क्या शिक्षा दी है ?

उ. दो ,कलाकार मन्नू भंडारी जी की प्रसिद्ध कहानी है जिसने उन्होंने यह बताने का प्रयन्त किया है कि जीवन में एक सच्चे कलाकार की क्या पहचान होती है . दोनों ही सहेलियाँ अलग - अलग रास्ते पर चलती हुई आगे बढती है एक प्रसिद्धी और धन कमा रही है तथा दूसरी आत्मतोष . इनके माध्यम से मन्नू भंडारी ने समझाना चाहा है कि परोपकार का जीवन जीने वाला मनुष्य ही सच्चा मनुष्य है और वही जीवन का सच्चा कलाकार है .इस रूप में अरुणा सार्थक कलाकार के रूप में सामने आती है .

mchatterjee: welcome
negiMuskan1: hmm
negiMuskan1: thNks
Similar questions