Hindi, asked by ayushkabra8818, 6 months ago

Question answers of jagran geet

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

झाँक चलें रे मन मन्दिर में ,

सत्य सदा ही स्वीकारें ।

खोजें खुद को अपने अन्दर ,

विनम्रता से व्यवहारें ।।

सृष्टि सँजोयी प्रकृति रुपहली ,

कण-कण संजीवन ज्योती ।

पग-पग पर बिखरीं हैं खुशियाँ ,

चुन लें हम सागर मोती ।।

मानव श्रेष्ठ बनाया जग में ,

बुद्धि , विवेक , ज्ञान सोंपा ।

संवेदना प्यार उपजाया ,

गर्मी , शीत ,पवन झोंका ।।

चन्दन माटी द्रव्य खजाना ,

नत मस्तक हो सिर धारें ।

खोजें खुद को अपने अन्दर ,

विनम्रता से व्यवहारें ।।

बड़े भाग्य मानव तन पाया ,

मिली साँस हैं गिनती की ।

क्या था करना , क्या करते हम,

उड़ें उड़ानें नभ ऊँची ।।

आज रेत पर दौड़ चल रहीं ,

भूलें जमीन सच्चाई ।

कागज की नावें गल जातीं ,

अंधी होड़ न सुखदायी ।।

Similar questions