Question: " corona virus se desh ki arthvyavastha ko nuksan" par anuched likhiye.
Answers
Explanation:
लॉकडाउन खत्म होने की मियाद या 15 अप्रैल 2020 आने में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है. सबके जेहन में एक ही सवाल है कि 14 अप्रैल के बाद क्या होगा? क्या 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म हो जाएगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा. आशंका यह भी है कि शायद देश के कुछ ही इलाकों में लॉकडाउन से छुटकारा मिले.
भारत में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 130 करोड़ से अधिक आबादी लॉकडाउन में है. इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो रहा है. केंद्र सरकार से मिल रहे संकेत बताते हैं कि 14 अप्रैल के बाद एक ही बार में देश से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. संकेत बताते हैं कि देश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाया जा सकता है.सरकार का आकलन है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कंट्रोल करने में मदद मिली है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोगों और अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंच रही है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक रफ आइडिया के हिसाब से अगर लॉकडाउन 30 दिन तक जारी रहता है तो भारत की अर्थव्यवस्था को लगभग 250 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
एक अनुमान के मुताबिक 21 दिनों के लॉक डाउन में भारत की अर्थव्यवस्था को 8.76 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.
अगर लॉकडाउन को जल्दी हटा लिया जाता है तो वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस नुकसान की भरपाई की जा सकती है, लेकिन अगर लॉकडाउन लंबा खिंचा तो रिकवरी असंभव हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम में आपकी मदद करेंगी ये पांच बातें
प्रधानमंत्री ने राज्यों से कहा है कि वे लॉकडाउन से एग्जिट का प्लान तैयार करके भेजें. लॉकडाउन की वजह से राज्यों को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन के प्रभाव में आए लोगों के लिए शुरू किए गए कल्याणकारी योजनाओं की वजह से भी उनके खजाने पर असर पड़ रहा है, लंबे समय तक उनके लिए यह भार उठाना भी संभव नहीं है.
केंद्र सरकार लॉकडाउन खत्म होने के बाद की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर रही है. इससे संकेत मिलता है कि लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म किए जाने की संभावना नहीं है.
Answer:
refer to the attachment above.
hope it helps you!!!