Question: English
निरूपक भिन्न अनुपात है
Option 1:
वास्तविक लम्बाई तथा आरेखित लम्बाई का
Option 2:
आरेखित लम्बाई तथा समकक्ष वास्तविक लम्बाई
का
Option 3:
आरेखित लम्बाई तथा किसी नियतांक का
Option 4:
आरेख की लम्बाई तथा चौड़ाई का
Answers
Answer:
निरूपक भिन्न : मानचित्र अथवा प्लान की मापनी को प्रदर्शित करने की एक ऐसी विधि, जिसमें मानचित्र या प्लान पर दिखाई गई दूरी तथा धरातल की वास्तविक दूरी के बीच के अनुपात को भिन्न के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
Step-by-step explanation:
Step 1: निरूपक भिन्न विधि को प्रदर्शक भिन्न विधि या संख्यात्मक मापक विधि भी कहते हैं। (Represantative fraction RF) जैसे १:५०००० अर्थात मानचित्र का १ भाग धरातल के ५०००० भाग के बराबर है। यह भूगोल से सम्बंधित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।
Step 2:मापनी का प्रकथनः मानचित्र की मापनी को जब लिखित प्रकथन में व्यक्त किया जाता है, तो उसे मापनी का प्रकथन कहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि मानचित्र पर 1 सेंटीमीटर बराबर 10 किलोमीटर लिखा हो, तो इसका अर्थ है कि मानचित्र पर 1 सेंटीमीटर की दूरी, धरातल की 10 किलोमीटर की दूरी के बराबर होती है।
Step 3: भारत में मानक भूमि मापने की इकाइयाँ वर्ग गज और हेक्टेयर हैं। स्क्वायर यार्ड को आमतौर पर उत्तरी भारत में गज के रूप में जाना जाता है।
Learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/8809983?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/15797602?referrer=searchResults
#SPJ1