Question is In attachment..
Answers
_______________________________
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
लोकोक्तिओ के अर्थ लिखो |
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- जो गरजते है, वे बरसते नहीं
- जिसकी लाठी उसकी भैंस
- अंधे के हाथ बटेर लगना
- नेकी कर कुएँ मे डॉल
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- जो गरजते है, वे बरसते नहीं ;
⇒ जो व्यक्ति अधिक बोलते हैं, वे विशेष सफल नहीं होते |
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- जिसकी लाठी उसकी भैंस ;
⇒ बलवान की ही जीत होती है |
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- अंधे के हाथ बटेर लगना ;
⇒ अयोग्य व्यक्ति को अच्छी वस्तु का मिलना ।
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
- नेकी कर कुएँ मे डॉल
⇒ लोगो की साफ़ और भले मन से मदद करना , पर इसके बदले में किसी भी प्रकार की अपेक्षा न करना |
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
_______________________________
- मुहावरे के अर्थ लिखो|
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं
इस मुहावरे का अर्थ यह है कि जो ज्यादा बकबक या बड़ी-बड़ी बातें करतें हैं वह अक्सर खुद ही काम करने के लायक नहीं होते ना ही आगे बढ़ पाते हैं।
इस मुहावरे पर वाक्य - तुम मीना और सुधा की बातों पर ध्यान न दो वह दोनो को बोलने के सिवा कुछ काम नही करना होता है।⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
जिसकी लाठी उसकी भैंस
प्रस्तुत मुहावरे का अर्थ यह है कि जो इंसान बलवान वह ताकतवर या तो अमीर होता है हमेशा उसकी की ही बात मानी जाती है ।
इस मुहावरे पर वाक्य - सरपंच ने सबको पैसे दिए मगर बिचारे किसान को कुछ नसीब नही हुआ।⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
अंधे के हाथ बटेर लगना
इस मुहावरे का यह अर्थ है की किसी व्यक्ति को कोई अमूल्य चीज मिल जाना वो भी बिना किसी प्रयास के और बिना कोई मेहनत करे।
इस मुहावरे पर वाक्य - अनिता को कंप्यूटर चलाना नही आता परंतु उससे ऑफिस में नौकरी मिल गई।⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
नेकी कर कुएँ मे डॉल
प्रस्तुत मुहावरे का अर्थ है की कोई भी भलाई का काम कर भूल जाना या तो कोई भी नेकी का काम कर करकर उससे भूल जाना ही अच्छा हे और ना ही उसके फल की आशा करो।
इस मुहावरे पर वाक्य - अजके युग में वही इंसान खुश रह सकता है जो नेकी कर कुएँ मे डालदेता है।
⠀⠀⠀
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
धन्यवाद!
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀