Hindi, asked by hewoeverybody136, 1 year ago

Question is in the picture below

Attachments:

Answers

Answered by ayush939194
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान् प्रधानाचार्य,

राजकीय बाल विद्यालय,

आनन्द पर्वत,

दिल्ली।

विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र हेतु।

महोदय,

मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरे पिता जी भारत सरकार के कार्यालय में अधिकारी हैं। उनका स्थानान्तरण दिल्ली से देहरादून हो गया है। हमारा सारा परिवार दिल्ली से जा रहा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास (होस्टल) की भी कोई व्यवस्था न होने के करण मेरा यहाँ पर अकेले रहकर पढ़ पाना असम्भव है।

आप से अनुरोध है कि मुझे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र’ देकर कृतार्थ करें। जिससे मैं देहरादून जाकर किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। मैंने विद्यालय की पुस्तकें लौटा दी हैं और मुझ पर किसी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

दिलीप

कक्षा -आठवीं ‘ब’

अनुक्रमांक – 25

दिनांक – 31, 5, 2019

KINDLY MARK MY ANSWER AS BRAINIEST


ayush939194: Please mark it as BRAINIEST
ayush939194: plz bro plz
Similar questions