Hindi, asked by Epiphany07, 5 months ago

Question:-
कुछ खास तो नहीं- हेलन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलन को आश्चर्य क्यों नहीं हुआ ?

Question:-हिल किलर प्रकृति के किन चीजों को छूकर और सुंदर पहचान लेती थी पाठ के आधार पर इसका उत्तर लिखो |​

Answers

Answered by Clvudii17
42

\large\mapsto\boxed{ \sf \red{Question}}

1). कुछ खास तो नहीं- हेलन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलन को आश्चर्य क्यों नहीं हुआ ?

2). हिल किलर प्रकृति के किन चीजों को छूकर और सुंदर पहचान लेती थी पाठ के आधार पर इसका उत्तर लिखो |

\large\mapsto\boxed{ \sf \green{Answer}}

1). एक बार हेलन केलर की प्रिय मित्र जंगल में घूमने गई थी हेलन अपने मित्र से पूछा कि उन्होंने जंगल में क्या- क्या देखा था ? मित्र ने जवाब दिया कि कुछ खास नहीं देखा था | यह सुनकर हेलन आश्चर्य चकित हो गई थी कि आंखें होते हुए भी उसने कुछ खास नहीं देखा था जबकि वह आंखों के बिना भी स्पर्श के द्वारा सब कुछ अनुभव करके देख लेती थी |

2). हेलन केलर पेड़ की छाल को छूकर पहचान लेती थी कि यह कौन सा पेड़ है |भोजपत्र के पेड़ को उसकी चिकनी छाल से खुरदरी छाल के कारण बचा लेती थी |बसंत में टहनिया पर खिली नई कलियों को स्पर्श से खोज की थी फूलों की पंखुड़ियां की मुख्य मलिका तथा घुमावदार बनावट को छूकर अनुभव करती थी |वह टहनी घूने से उत्पन्न हुआ चिड़ियों का मधुर तथा गंजन उंगलियों के बीच से झरने के बहता हुए पानी को महसूस करती थी |चीड़ की फली पत्तियां या घास का मैदान उन्हें महंगी कालीन की तरह लगता था |

Answered by jintyhazarika861
4

Answer:

3. ans- जंगल से सेट करके लाते हुए अपनी एक प्रिय मित्र से जब हेलेन ने पूछा अपनी किया क्या देखा तब उनकी मित्र ने जवाब किया कुछ खास तो नहीं और उन्हें उस जवाब से आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि केलर इस तरह के उत्तर के आदी हो चुकी थी उनका विश्वास था कि जिन लोगों के पास आंखें होती है वह बहुत कम दिखती है

4.ans-हेलेन केलर प्रकृति की कुछ चीजों को खुलकर और चुनकर पहचान लेती है जैसे भोजपत्र के पेड़ की चिकनी छाल और शेर की खुरदरी चालको से पहचान लेती है वसंत के दौरान उन तथ्यों में नई कालिया फूलों की मखमली पंखुड़ियों को व्हाट्सएप जान लेती है अपनी अंगुलियों के बीत जाने के पानी को भरते हुए महसूस कर आनंदित हो उठती है चिड़िया के मधुर स्वर को सुनकर लेखिका हेलेन केलर पहचान लेती थी क्योंकि वह नेत्रहीन थे

Similar questions