Question: ‘कटारगढ़’ ........... दुर्ग का हिस्सा है -
A: चित्तौड़गढ़
B: गागरोन
C: कुम्भलगढ़
D: अचलगढ़
Answers
Answer:
Muje Conforms Nahi Pata but The Answer is A
Answer:
कुम्भलगढ़
Explanation:
कुंभलगढ़ दुर्ग राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के सभी दुर्गों में विशिष्ट स्थान रखता है। कुंभलगढ दुर्ग उदयपुर से 70 किमी की दूरी पर राजसमंद जिले की केलवाड़ा तहसील में स्थित है। समुद्र तल से 1087 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह विशाल और भव्य दुर्ग 30 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। कुंभलगढ दुर्ग मेवाड़ की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह दुर्ग महाराणा कुंभा के पराक्रम और वीरता का स्मारक है। कहा जाता है यहां इस दुर्ग से पूर्व सम्राट अशोक के पुत्र संप्रति द्वारा एक भव्य महल बनवाया गया था। उसी के अवशेषों पर इस दुर्ग का निर्माण कराया गया। कुंभलगढ दुर्ग का निर्माण महाराणा कुंभा ने कराया, यह दुर्ग 1443 में आरंभ होकर 1458 तक पूर्ण हुआ। दुर्ग पूर्ण होने के हर्ष में महाराणा कुंभा ने सिक्के भी जारी किए थे जिनपर एक ओर दुर्ग का चित्र और दूसरी ओर उनका नाम अंकित था। इस भव्य दुर्ग का निर्माण वास्तुशास्त्र के आधार पर हुआ था, वास्तुकार मंडन की देखरेख में पूरा किला बनवाया गया था। मजबूत निर्माण प्रक्रिया के कारण इसके प्रवेश द्वार, प्राचीरें, जलाशय, संकटकालीन द्वार, महल, मंदिर, इमारतें, भवन, यज्ञ स्थल, वेदियां, स्तंभ और छतरियां आदि आज भी सही सलामत मौजूद हैं।