Question No. 1
• मीर जाफर नंतर बंगालचा नवाब कोण बनला?
Answers
Answered by
0
Explanation:
मीर कासिम (1760-63)-
इसने बंगाल की राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थापित की क्योंकि वह मुर्शिदाबाद के षडयंत्रों और अंग्रेजो हस्तक्षेप से बचना चहता था। उसने बंगाल की आर्थिक दशा को सुधारने के बहुत प्रयास किये।उसके सराहनीय कार्यों से अंग्रेज उससे ईर्ष्या करने लगे और असंतुष्ट हो गए। अंग्रेज अधिकारी एलिस ने पटना पर आक्रमण कर अधिकार कर लिया तभी कासिम ने पटना पर आक्रमण किया और अंग्रजों को बन्दी बना लिया जिससे अंग्रेज नाराज हो गए और जुलाई 1763 मे फिर मीर जाफर को नवाब घोषित कर दिया।
Similar questions