Hindi, asked by 8527116110, 9 months ago

Question number 4 plz Letter

Attachments:

Answers

Answered by BrainlyHero80
1

{\overbrace{\underbrace{\red{ANSWER}}}}

अभिभावक व शिक्षक अभी से परेशान है। उनका कहना है,कि जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई प्लानिंग सार्वजनिक नहीं की है।

कोरोना काल में स्कूल खुलने के विचार ने पालको की बढ़ाई चिंता, स्पष्ट निर्देश नहीं होने से पालक परेशान |

अभिभावक व शिक्षक अभी से परेशान है। उनका कहना है,कि जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई प्लानिंग सार्वजनिक नहीं की है।

जिले के सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूल खुलने से पहले कोरोना संक्रमण की घंटी बज गई है। कैंपस में बच्चों के पीने का पानी, कैंटीन और प्रार्थना पर खतरा मंडराने लगा है। अभिभावक व शिक्षक अभी से परेशान है। उनका कहना है,कि जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई प्लानिंग सार्वजनिक नहीं की है। पालको का कहना है, कि शिक्षा विभाग और कलेक्टर स्कूल खोलने के संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन जारी करें, ताकि उनकी परेशानियां दूर हो।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में लगभग 3 हजार 100 स्कूल है। इन स्कूलों में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। सत्र 2020-21 में प्रवेश जून माह के आखिरी से शुरु होने का संकेत स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिया है। लॉकडाउन के कारण सरकार ने अभी तक स्कूल खोलने अनुमति प्रदान नहीं की है। अभिभावक अभी से बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं।

प्री-नर्सरी से लेकर पांचवी तक के लिए गाइड लाइन नहीं

पालकों की मानें तो प्री नर्सरी से ५वीं तक के स्कूलों के लिए कोई सख्त गाइड लाइन है। मनमुताबिक स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूलों का संचालन किया जाता है, और शिक्षा विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे रहते है। कोरोना काल में इन स्कूलों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा पालको को भुगतना पड़ सकता है।

विशेषज्ञों के अनुसार इनका पालन जरूरी :-

० क्लास में बच्चों की उपस्थिती व सुरक्षा।

० मास्क व फिजिकल डिस्टेंस के लिए नियम।

० स्कूल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग।

० प्रतिदिन बैग को सेनीटाइजड किया जाए।

० छोटे बच्चों की क्लास घर से शुरु होना

चाहिए।

० प्रतिदिन क्लासों को सेनीटाइज करना चाहिए।

I \ hope \ it's \ helps \ you

\huge\pink{\ddot\smile}

Similar questions