Hindi, asked by JuniorBrainly100, 2 months ago

Question:-

Question:-

मीरा के कहे इन दोहे का अथृ लिखिये।

=>आली री मेरे नैनन बान पड़ी।
चित्त चढ़ी मेरे माधुरि मुरति,उर बिच आन अड़ी।
कब की ठाड़ीं पंथ निहारूँ,अपने भवन खड़ीं।

कैसे प्रान कान बिन राखूँ,जीवन मूरि जड़ी।
मीरा गिरधर हाथ बिकानी , लोक कहै बिगड़ी।।

please dont spam in my question.

You better know they will get deleted!

Please help me.

Explain properly.

Thanks in advance."❤"​


shadiyaathar: Jiya please reply

Answers

Answered by nishalaborius123
3

सखी, मुझे तो नैनों का तीर लग गया है। बहुत परेशान हूँ कि मेरे दिल में एक बेहद हसीन मूरत बस गई है। मैं अपने घर पर खड़ी कब से राह देख रही हूँ। अपने महबूब के बग़ैर मैं अपनी ज़िंदगी की जड़ को कैसे जमाए रखूँ। मीरा गिरधर के हाथ बिक गई है। लोग कहते हैं कि बिगड़ गई है।

Answered by MikeCrystal
6

उत्तर:

  • सखी, मुझे तो नैनों का तीर लग गया है। बहुत परेशान हूँ कि मेरे दिल में एक बेहद हसीन मूरत बस गई है। मैं अपने घर पर खड़ी कब से राह देख रही हूँ। अपने महबूब के बग़ैर मैं अपनी जिंदगी की जड़ को कैसे जमाए रखूँ। मीरा गिरधर के हाथ बिक गई है। लोग कहते हैं कि बिगड़ गई है।

Similar questions