Hindi, asked by aditi240770, 4 months ago

QUESTION - .उपसर्ग और प्रत्यय की परिभाषा लिखकर दोनों के दस - दस उदाहरण सहित लिखिए

PLEASE GIVE APPROPRIATE AND CORRECT ANSWER
FOR BEST ANSWER I WILL MARK BRAINIEST

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

उपसर्ग की परिभाषा

भाषा के वह सार्थक एवं छोटे खंड जो किसी शब्द के आरम्भ में लग जाते हैं एवं उससे मिलकर किसी दुसरे शब्द का निर्माण कर देते हैं।

उपसर्ग शब्द का अर्थ होता है – समीप आकर नया शब्द बनाना। अर्थात यह किसी शब्द साथ लगकर नया शब्द बनाता है।

उपसर्ग लगने के बाद शब्द का अर्थ बदल जाता है।

उदाहरण :

अ + भाव : अभाव

ऊपर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं पहले भाव शब्द बिना उपसर्ग के उसका मतलब था भावना लेकिन जब उपसर्ग लगाया गया तो उसका मतलब हो गया कमी। उपसर्ग लगने के बाद उसका मतलब बदल गया है।

उपसर्ग के मुख्यतः पांच भेद होते हैं :

संस्कृत के उपसर्ग

हिंदी के उपसर्ग

उर्दू और फ़ारसी के उपसर्ग

अंग्रेजी के उपसर्ग

उपसर्ग की तरह प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

Answered by abhisingh2652
2

Explanation:

उपसर्ग की परिभाषा

संस्कृत एवं संस्कृत से उत्पन्न भाषाओं में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग (prefix) कहते हैं जो कुछ शब्दों के आरंभ में लगकर उनके अर्थों का विस्तार करता अथवा उनमें कोई विशेषता उत्पन्न करता है। उपसर्ग = उपसृज् (त्याग) + घञ्। जैसे - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है

प्रत्यय उस शब्दांश को कहते है, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। दूसरे अर्थ में-शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है। जैसे- 'भला' शब्द में 'आई' प्रत्यय लगाकर 'भलाई' शब्द बनता है। प्रत्यय दो शब्दों से बना है- प्रति+अय।

Similar questions