Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

Questions answers realeted to hindi grammer.


Neede long, well explaned answers

Answers

Answered by itztalentedprincess
9

विशेषण:

संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की किसी भी विशेषता का बोध कराने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं I

विशेष्य:

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द की विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं I जैसे-

उस फूल को वह सुंदर लड़का ले गया और काले घोड़े पर चढ़कर भाग गया I

सुंदर फूल - सुंदर - विशेषण

- फूल - विशेष्य

अच्छा लड़का - अच्छा - विशेषण

लड़का - विशेष्य

काला घोड़ा- काला - विशेषण

घोड़ा- विशेष्य

विशेषण के भेद:

विशेषण के निम्नलिखित चार भेद है -

1. गुणवाचक विशेषण ( Adjective of quality)

2. संख्यावाचक विशेषण (Adjective of number)

3. परिणामवाचक विशेषण (Adjective of quantity)

4. संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण ( Demonstrative adjective or pronominal adjective)

1. गुणवाचक विशेषण:

जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग आदि का बोध कराता है वह गुणवाचक विशेषण कहलाता है I

जैसे- गिलास में गरम दूध है I

2. संख्यावाचक विशेषण:

जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की संख्या संबंधी विशेषता का बोध कराएं, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं I

जैसे- एक लड़का भाग रहा है I

3. परिमाणवाचक विशेषण:

जिन शब्दों से किसी वस्तु के नापतोल का बोध होता है उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं I जैसे-

1. मुझे 3 मीटर कपड़ा चाहिए I

4. संकेतवाचक या सार्वनामिक विशेषण:

कभी-कभी सर्वनाम शब्दों का प्रयोग विशेषनो की तरह किया जाता है I ऐसी स्थिति में यह सर्वनाम शब्द किसी संज्ञा की ओर संकेत करते हैं I इन्हें सर्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण कह जाता है I जैसे -

1. यह वृक्ष बहुत ऊंचा है I

संज्ञा:

किसी प्राणी वस्तु, स्थान, और मन के भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं I

उपरोक्त शब्दों को एक बार पूर्ण ध्यान से पढ़े दो पता चलेगा कि कुछ नाम तो ऐसे हैं जो एक तरह के समस्त प्राणियों, वस्तुओं या स्थानों का ज्ञान कराते हैं I कुछ ऐसे शब्द है दिल से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु या खान का ज्ञान होता है और कुछ ऐसे नाम है जिनसे पता लगने वाले अर्थ को हम अनुभव कर सकते हैं, लेकिन देख लिया छू नहीं सकते इस प्रकार नाम अर्थात संख्या 5 तरह की होती है:

1. जातिवाचक- एक जाति या प्रकार के समस्त प्राणियों, वस्तुओं या स्थानों का ज्ञान कराने वाले संज्ञा जातिवाचक कहलाती है I यथा= आदमी घोड़ा, केला, चक्की, हवाई जहाज, नगर, घर I

2. व्यक्तिवाचक- किसी विशेष आदमी, स्थान या वस्तु का ज्ञान कराने वाली संज्ञा व्यक्तिवाचक कहलाती है I यथा= जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, दिल्ली, मुंबई I

3. भाववाचक- मन के भाव, कार्य या ऐसे गुण का ज्ञान जिन्हें हम अनुभव कर सकते हैं लेकिन दे क्या छू नहीं सकते, भाववाचक संज्ञा कहते हैं I यथा= मित्रता, प्रेम बचपन, I

4. द्रव्यवाचक- बहने वाली या ठोस धातुओं के नाम को द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं I यथा- तेल, पेट्रोल, आदि I

5. समुदायवाचक- व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह को समुदाय वाचक संज्ञा कहते हैं I यथा= सभा, कक्षा, आदि I

सर्वनाम:

जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, उन्हें सर्वनाम कहते हैं I

सर्वनाम के भेद:

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

2. निश्चयवाचक सर्वनाम

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

4. संबंधवाचक सर्वनाम

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

6. निजवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

बोलने वाला अपने लिए, सुनने वाले के लिए तथा किसी अन्य व्यक्ति के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग करें, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार है:

उत्तम पुरुष (मैं, हम)

मध्यम पुरुष तु, तुम, आप)

अन्य पुरुष (वह, वे, यह )

उत्तम पुरुष:

जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं I

मध्यम पुरुष:

जिन सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला सुनने वाले के लिए करता है? उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं I

अन्य पुरुष:

जेल सर्वनाम का प्रयोग बोलने वाला अन्य व्यक्तियों के लिए करता है उन्हेंअन्य पुरुष कहते हैं I

2. निश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम से निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम किसी निश्चित वस्तु या प्राणी के बदले प्रयुक्त ना होकर और निश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त किया जाए, वह अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है I

4. संबंधवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम शब्द से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम शब्द से संबंध बनाता है, वह संबंध सर्वनाम के लाता है I

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम पद प्रश्नवाचक शब्द के रूप में किसी संज्ञा शब्द के बदले प्रयोग में लाया गया हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I

6. निजवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम 'निज' या अपने आप के लिए प्रयुक्त हो, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I

Answered by Anonymous
0

Answer:

here's your answer mate

I hope it will help you a lot

Attachments:
Similar questions