History, asked by mahi4656, 1 year ago

quit india movement explain in hindi pls guyzz

Answers

Answered by Anonymous
24
\textbf{ANSWER:}

<b>भारत छोड़ो आंदोलन, या भारत अगस्त आंदोलन, 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बॉम्बे सत्र में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत के ब्रिटिश शासन के अंत की मांग के लिए एक आंदोलन शुरू किया गया था।

द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने के लिए भारतीय सैनिक भेजने के विरोध में 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया गया था और अंग्रेजों से भारत की तत्काल आजादी की मांग की। कांग्रेस और अंग्रेजों के बीच वार्ता विफल होने के बाद भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया गया था।
Answered by varunsharma3711
8
⚡Hey mate⚡

✨Here is your answer✨

यह आन्‍दोलन महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी द्वारा शुरू किया गया था

यह आन्‍दोलन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक 17 साल बाद 9 अगस्त 1942 शुरू हुआ था

9 अगस्त की सुबह तक बड़े नेताओं की गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन जीरो ऑवर’ के तहत कर ली गई
जिस पार्क से इस आंदोलन की शुरूआत हुई उसे अगस्त क्रांति मैदान नाम दिया गया है

यह भारत की आजादी में सबसे महत्‍वपूर्ण आंदोलन था
इस आंदोलन की भनक लगते ही गांधी जी सहित कई दिग्‍गज नेताओं को जेल में डाल दिया गया

महात्‍मा गांधी जी ने इस आन्‍दोलन की एक सभा में करो या मरो का नारा भी दिया था

गांधी जी ने कहा था, ‘एक मंत्र है, छोटा-सा मंत्र। जो मैं आपको देता हूं। उसे आप अपने हृदय में अंकित कर सकते हैं और अपनी सांस द्वारा अभिव्यक्त कर सकते हैं। वह मंत्र है- करो या मरो

इस आन्‍दोलन में तकरीबन 900 से ज्‍यादा लोग मारे गए जबकि 60 हजार से ज्‍यादा गिरफ्तार किए गए थे

अंग्रेजों ने आंदोलन को कुचलने के लिए मशीन गन और बम का भी इस्तेमाल किया ताकि अंग्रेजी शासन बरकरार रखा जा सके

अंत में अंग्रेज हार गये और उन्‍हें द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति पर 1947 में भारत को आजाद करना पडा था l


आशा है कि भारत छोडों आन्‍दोलन के बारे में आप समक्ष गये होंगे

I hope it's helpful for you. Thank you ❤️
Similar questions