Hindi, asked by harinisowkya560, 9 months ago

Quiz 3:
अकबर बादशाह ने एक दरबारी से नाराज़ होकर उसे सजा सुनाई कि उसको कोई एक बात बोलनी है. अगर वो बात सच है तो उसे भूखे शेर के पिंजरे में डाल दिया जायेगा, अगर वो बात झूठ है तो उसे भूखे मगरमच्छ के तालाब में फेंक दिया जाएगा. इससे यह बात जाहिर है की उसकी मौत दोनों स्थिति में तय है. दरबारी परेशान होकर बीरबल के पास जाकर सलाह मांगता है. बीरबल उसे एक सलाह देता है जिससे उसके जान बच गयी, बीरबल ने उसे क्या बोलने के लिए कहा?

Answers

Answered by ruchisaini17
3

Here is your answer.

Plz mark it as brainliest

बीलबल के सलाह पर उस दरबारी ने कहा – मेरी मौत मगरमच्छ के खाए जाने से होगी, अगर उसकी बात सही है तो उसको शेर के पिंजरे में डालना चाहिए, ऐसा होगा तो उसकी मौत शेर के खाने से होगी जोकि गलत होगा, तब उसे मगरमच्छ के तालाब में डालना चाहिए, अगर मगरमच्छ के तालाब में डालें तो उसकी बात सही हो जाएगी, इस प्रकार, यह एक पैराडॉक्स है और किसी भी स्थिति में उसे सजा नहीं दी जा सकती ।

Similar questions