quotations on hindi diwas in hindi
Answers
हिन्दी हमारी मातृभाषा है
इसे हर दिन बोलें
और हिन्दी दिवस के इस दिन
सबको हिन्दी में बोलने के लिए उत्साहित करें।
Answer:
भारत के कई राज्यों में रहने वाले लाखों लोग भले ही हिंदी नहीं बोलते हों, लेकिन हिंदी के बारे में आपको बता दें कि अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है। हिंदी भाषा को मजबूत और समृद्ध बनाने वालों के योगदान को देखते हुए उन्हें हिंदी दिवस पर राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाता है। अब यह बात कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है। तो बता दें कि इसी दिन साल 1949 में भारत की संविधान सभा ने हिंदी को नवगठित राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया, जो अब भारत देश में ही नहीं बल्कि विश्व के तमाम देशों में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा, साहित्य और लेखन पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं...
इस हिंदी दिवस यानि 14 सितंबर 2021 को हम आप भी अपनी भाषा को सम्मान दें और हिंदी की कुछ बेहद प्रचलित और बेहतरीन कविताओं और कोट्स को सभी के साथ शेयर करें... यहां से चुनें अपनी पसंद की कविता या कोट्स और शेयर करें.
1)
हर कण में हैं हिन्दी बसी
मेरी मां की इसमें बोली बसी
मेरा मान है हिन्दी
मेरी शान है हिन्दी...
2)
वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा..