quotes on Teacher in hindi
Answers
Answered by
2
Hey mate here is your answer》》
☞ एक शिक्षक जो कि अपने शिष्यों को ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित किये बिना सिखाने का प्रयास करता है वो वास्तव में ठंडे लोहे पर हथौड़ा चलाता है।
☞ सपने की शुरआत उस शिक्षक के साथ होती है जो आपमें यकीन करता है, जो आपको खींचता है, धक्का देता है और आपको अगले पठार तक ले जाता है, कभी-कभार “सच” नामक तेज छड़ी से ढकेलते हुए।
☞ किसी शिक्षक का सच्चा मुल्यांकन इस चीज से नहीं किया जा सकता कि वो क्या जानता है और न ही इस बात से किया जा सकता है कि वो अपने ज्ञान को दूसरों तक कैसे पहुचता है, बल्कि इस बात से किया जाता है कि वो दूसरों को ज्ञान पाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है या नहीं।
☞तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
Hope this answer will help you《《
☞ एक शिक्षक जो कि अपने शिष्यों को ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित किये बिना सिखाने का प्रयास करता है वो वास्तव में ठंडे लोहे पर हथौड़ा चलाता है।
☞ सपने की शुरआत उस शिक्षक के साथ होती है जो आपमें यकीन करता है, जो आपको खींचता है, धक्का देता है और आपको अगले पठार तक ले जाता है, कभी-कभार “सच” नामक तेज छड़ी से ढकेलते हुए।
☞ किसी शिक्षक का सच्चा मुल्यांकन इस चीज से नहीं किया जा सकता कि वो क्या जानता है और न ही इस बात से किया जा सकता है कि वो अपने ज्ञान को दूसरों तक कैसे पहुचता है, बल्कि इस बात से किया जाता है कि वो दूसरों को ज्ञान पाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है या नहीं।
☞तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है। कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
Hope this answer will help you《《
jiyaandaanchal:
thanks Dear for this answer
Answered by
2
Chamach me chamach, chamach me jira meri madam meri aankhon ka hira....
Similar questions