quuston as per given instructions.
11. बच्चे प्रत्याशा में होंगे,
नीडों से झाँक रहे होंगे-
यह ध्यान परों में चिड़ियों के भरता कितनी चंचलता है
दिन जल्दी-जल्दी ढलता है।
उपर्युक्त पंक्तियों में निहित भाव-सौंदर्य एवं शिल्प-सौंदर्य को लिखिए।
अंक-03 शब्दसी
.
"
Answers
Answered by
1
bhav saundarya
कवि हरिवंश राय बच्चन यह कहना चाहते हैं कि चिड़िया के बच्चे उसके आने की आशा में होंगे. अपने घोसले से बाहर झांक रहे होंगे. यह सोचकर चिड़िया अपने पैरों में तेजी ला दी है कि उसके बच्चे घर में उसका इंतजार कर रहे होंगे और दिन जल्दी-जल्दी डर रहा है उसे जल्दी ही घर पहुंचना चाहिए.
shilp saundarya
हिंदी खड़ी बोली का प्रयोग हुआ है
भाषा अत्यंत सरल संगीत में सुकोमल और प्रवाह में है
कविता छंद बद्ध है.
जल्दी-जल्दी में पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार है .
तत्सम शब्दावली का प्रयोग हुआ है.
करुण रस का भी सुंदर प्रयोग हुआ है
Similar questions