Hindi, asked by afifa6, 1 year ago

R J ke mahatvapurn karya par prakash daaliye​

Answers

Answered by PravinRatta
27

आर जे का मतलब होता है रेडियो जॉकी। आर जे का मुख्य काम होता है रेडियो को ठीक और सुचारू ढंग से संचालित करना।

जब भी हम रेडियो सुन रहे होते हैं तो उसमे हर कुछ देर के अंतराल पर एक व्यक्ति कुछ बातें करता सुनाई देता है, वहीं रेडियो जॉकी कहलाता है।

उसका काम होता है दो गाने के बीच में जनता से संवाद करना। वह किसी भी मसले पर सुनने वालों को संबोधित करता है इसके अलावा वह गाने के बारे में भी कई चीजें बताता है।

रेडियो पर अगर की साक्षात्कार होता है तो आए मेहमान से रेडियो जॉकी की सवाल पूछता है। वह अपने प्यारी प्यारी बातों से जनता का मनोरंजन करता है तथा कुछ अच्छा सुना कर लोगों का दिल जीतता है।

Answered by khandaniyaanam
0

Explanation:

मैं भी देखती हूं कि वह रेडियो का क्षेत्र कभी समाप्त नहीं होता वाला प्रचार माध्यम से रेडियो जिन जिन का माध्यम है वह हमेशा रहेंगे और लोगों के मन में को छूता रहेगा अनूप आयात के वर्ग बढ़ाए हैं

Similar questions