R. K. Narayan in general knowledge
Answers
Rasipuram Krishnaswami Iyer Narayanaswami (10 October 1906 – 13 May 2001)[1] was an Indian writer known for his work set in the fictional South Indian town of Malgudi. He was a leading author of early Indian literature in English along with Mulk Raj Anand and Raja Rao.
Answer:
आर॰ के॰ नारायण (अक्टूबर 10, 1906- मई 13, 2001) का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णस्वामी अय्यर नारायणस्वामी था। नारायण अंग्रेजी साहित्य के भारतीय लेखकों में तीन सबसे महान् उपन्यासकारों में गिने जाते हैं। मुल्कराज आनंद तथा राजा राव के साथ उनका नाम भारतीय अंग्रेजी लेखन के आरंभिक समय में 'बृहत्त्रयी' के रूप में प्रसिद्ध है। मुख्यतः उपन्यास तथा कहानी विधा को अपनाते हुए उन्होंने विभिन्न स्तरों तथा रूपों में मानवीय उत्थान-पतन की गाथा को अभिव्यक्त करते हुए अपने गंभीर यथार्थवाद के माध्यम से रचनात्मक कीर्तिमान स्थापित किया है।
आर॰ के॰ नारायण
RK Narayan and his wife Rajam.jpg
जन्म
रासीपुरम कृष्णस्वामी अय्यर नारायणस्वामी
10 अक्टूबर 1906
मद्रास, ब्रिटिश भारत
मृत्यु
13 मई 2001 (उम्र 94)
चेन्नई
व्यवसाय
लेखक
राष्ट्रीयता
भारतीय
विधा
उपन्यास, कहानी एवं अकाल्पनिक गद्यवृत्त
उल्लेखनीय कार्यs
'गाइड', 'मालगुडी का आदमखोर'।
उल्लेखनीय सम्मान
पद्म विभूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार, AC Benson Medal.
सम्बन्धी
आर के लक्ष्मण (भाई)