(R) नीचे लिखे शब्दों का वाक्यों में इस प्रकार प्रयोग करें कि शब्दों का लिंग स्पष्ट हो जाए
1. कमल
2. गुडिया
3. छाता
4. पानी
5. भिखारी:
6. बस
7. कालीन :
8.नाटक
Answers
Answered by
4
1) कमल कभी साफ पानी मे नहीं होता l
2) उसकी गुडिया गंदी हो रही है l
3) उसका छाता टूट गया ।
4) राहुल ने पानी फैला दिया ।
5) सडक पर एक भिखारी घूम रहा था ।
6) उसने बहुत इंतजार किया परंतु बस नहीं आई।
7) उसकी कलीन पूरी तरह गंदी हो रही थी ।
8) हमारे विद्यालय मे नाटक हो रहा है ।
I HOPE IT WILL HELP YOU
Similar questions