India Languages, asked by nibha08, 18 days ago

रेबीज क्या होता है, इसका इलाज किस प्रकार किया जाता है?​

Answers

Answered by velocitygaming194609
2

Answer:

साधारण तौर पर देखा गया है जब रेबीज से संक्रमित कोई पशु किसी मनुष्य को काटता है तो रेबीज लोगों में फैल जाता है। बहुत से पशु जैसे कुत्ता, बिल्ली, घोड़े आदि को रेबीज का टीकाकरण किया जाता है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को इन पशुओं द्वारा काट लिया जाए तो चिकित्सक से परामर्श लेना जरुरी है।

Answered by sheetalverma212001
3

रेबीज एक बीमारी है जो कि रेबीज नामक विषाणु से होते हैं यह मुख्य उर्प से पशुओं की बीमारी है लेकिन संक्रमित पशुओं द्वारा मनुष्यों में भी हो जाती यह विषाणु संक्रमित पशुओं के लार में रहता है उअर जब कोई पशु मनुष्य को काट लेता है यह विषाणु मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाता है।

एक बार जब रेबीज के लक्षण मरीज में दिखने शुरू हो जाते हैं, तो मरीज को बचाया नहीं जा सकता। रेबीज ऐसी खतरनाक जानलेवा बीमारी है, जिसके इलाज के लिए जरूरी कोई एंटीवायरल मेडिसिन अभी तक विकसित नहीं हुई है। ऐसा मरीज बमुश्किल 8-10 दिनों तक र्ही ंजदा रह पाता है। लेकिन थोड़ी सतर्कता बरती जाए, किसी एनिमल के काटने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया जाए और वायरस के इंक्यूबेशन पीरियड में समुचित वैक्सीन लगवाई जाएं, तो रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हो सकता है।

Similar questions