Hindi, asked by sathya3831, 1 year ago

रेबीज टीके का खोज किसने किया था?

Answers

Answered by RiyuSharma
5
लुई पास्चर ने की थी।
Hope it helps you
Answered by shishir303
1

रेबीज टीके का खोज फांसीसी वैज्ञानिक लुई पास्चर ने की थी।

Explanation:

रेबीज एक तरह का रोग है, जो किसी पागल कुत्ते, गीदड़, भेड़िए आदि द्वारा काट लेने पर उत्पन्न होता है। काटे जाने की स्थिति में मरीज को मात्र 72 घंटे के अंदर ही रेबीज निरोधी वैक्सीन लगाना आवश्यक होता है। वैक्सीन ना लगाने की स्थिति में रेबीज होने का खतरा बढ़ जाता है। रेबीज के टीके की खोज सबसे पहले फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुइ पास्चर ने की थी। यह रेबीज की बीमारी से बचाने में एक कारगर टीका होता है। इस टीके की तीन खुराक शरीर में ऐसी प्रतिरोधक क्षमता पैदा कर देती है, जो लंबे समय तक बनी रहती है और रेबीज के के प्रभाव से बचाव करती है।

Similar questions