English, asked by shubhamchoudhary5430, 6 months ago

रोबोट 2.2 की कहानी. bata du koi​

Answers

Answered by sakshichauhan162007
1

Answer:

give me your class link plzplz

Answered by Anonymous
0

आप सब लोगों ने रोबोट 1 देखी होगी, इसके अंडर रंजनिकांत डॉ. वशीकरण का रोल निभाते है. वो एक रोबोट बनाते है जिसका नाम वो चिट्टी रखते है. डॉ. वशीकरण एक लड़की से प्यार करते है जिसका रोल कर रही है ऐश्वर्या राय. और उसका नाम मूवी मै सना है. डॉ. वशीकरण सना की मदत करने के लिए चिट्टी को कुछ दिनों के लिए उनके पास रख देते है. आप सब लोगों ने देखा होगा की डॉ. वशीकरण चिट्टी के अंदर फीलिंग भी डालते है. उसी कारण चिट्टी को सना से प्यार हो जाता है. यह बात डॉ. वशीकरण को बिलकुल भी पसंद नहीं आती. वो फिल्म के इंटरवल तक चिट्टी को पूरी तरीके से तोड़के कचरे मै फेक देते है.

वही चीज का फायदा उठाते है डॉ. बोहरा, ज्यों फिल्म के अंदर दुसरे वैज्ञानिक का रोल निभाते है. वो चिट्टी के अंदर एक विनाशकारी चिप लगा देते है. उसी कारण से चिट्टी बोहत तबाही मचा देता है.

अंत मै डॉ वशीकरण चिट्टी को पूरी तरीके से ख़तम कर देते है और उसे स्टडी मटेरियल के लिए छोड़ देते है.रोबोट 2 मै डॉ. वशीकरण यह गलती बिलकुल नहीं देह्रायेंगे. पर वो वापस एक रोबोट बनायेंगे. इस बार वो एक लड़की का रोबो बनायेंगे. जिसका रोल कर रहीं है 'एमी जाक्सन'.

अक्षय कुमार का रोल इस मूवी मै एक पागल वैज्ञानिक का होता है. ज्यों जानवरों पर रिसर्च करता है.

फिल्म मै आपको आगे पता चल जायेगा की एक गलत प्रयोग के कारण अक्षय कुमार एक जानवर के अंदर बदल जाते है. आपको फोटो मै पता चल जायेगा की कैसे अक्षय कुमार बदल गये है.

अक्षय कुमार जानवर बन्ने के बाद इंसानियत की तबाही करने लगते है. तब डॉ. वशीकरण अपने नए रोबोट मतलब एमी जाक्सन का इस्तेमाल करते है.आपको इंटरवल के थोड़े पहले एक फाइट देखनी मिलेगी एमी जाक्सन और अक्षय कुमार के बीच मै. जहाँ अक्षय कुमार एमी जाक्सन को पूरी तरी के से मार देंगे. और वो मर जाएगी.

तब डॉ. वशीकरण के पास और कोई चारा नहीं बचेगा. तब वो चिट्टी का पुनः निर्माण करना चालू कर देंगे. अब वैज्ञानिक बोहरा का एक बेटा होता है और वो चिट्टी की पुनः निर्माण के दौरान चिट्टी के अंदर वापस एक विनाशकारी चिप डालने मै कामयाब हो जाते है.

चिट्टी वापस से इंसानियत के खिलाफ हो जायेगा. अब रोबोट 2 की कहानी मै हमें एक बड़ा बदलाव दिखाई देगा. अक्षय कुमार को अपनी गलती समझ आ जाएगी. और उनका एक नेगेटिव से पॉजिटिव की तरफ जाने लगेगा. उनको समझ आ जायेगा की वो गलत कर रहें है. कहानी मै आगे वो डॉ. वशीकरण की मदत करेंगे चिट्टी को रोकने के लिए. इस तरह डॉ. वशीकरण एक व्हिलन भी है और हीरो भी है.

इस मूवी को बनाने के लिए लग गये है 450 करोड़. ये एशिया के अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. इस फिल्म की रिलीज़ date है 28 अप्रैल 2018.

येथी रोबोट 2.0 की पूरी कहानी. बाहुबली 2 रिलीज़ हुई थी 28 अप्रैल 2017 को. तो क्या आपको लगता है की रोबोट 2.0 बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ देगी. आप को क्या लगता है निचे कमेंट बॉक्स मै बताये.

Similar questions