Hindi, asked by debjanimunshi22, 4 months ago

रोबोट और कंप्यूटर में तीन समानताएं लिखिए ।
Useless answers will be reported.​

Answers

Answered by deveshsingh94155
1

Answer:

robot s very sharp mind computer is sharp mind computer follow the instructions of human

robot follow the Instructions of human

robot is machine

computer is machine

Answered by Rameshjangid
1

Answer:

Robot एक तरह की मशीन है जो खास तौर पर कंप्यूटर के द्वारा डाले गए प्रोग्राम या निर्देशों के आधार पर काम करता है. यह कई मुश्किल भरे कामों को सरलता से अपने आप करने में सक्षम होता है. रोबोट मैकेनिकल , सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के मिश्रण से मिलकर बना हुआ होता है. इसमें सभी का रोल लगभग एक समान ही होता है.

कंप्यूटर का मुख्य कार्य Input, Process और Output संबंधित कार्यों को करना होता हैं। कंप्यूटर का कार्य यूजर के निर्देशों (इनपुट) के अनुरूप परिणाम या आउटपुट प्रदान करना होता हैं। इसके साथ ही प्रदान किये गए परिणाम या आउटपुट में विश्वशनियता, शुद्धता और सटीकता लाना भी कंप्यूटर का मुख्य कार्य होता हैं।

Explanation:

Step : 1 मानव की रगों में रक्त प्रवाहित होता रहता है, जबकि रोबोट का शरीर विद्युत द्वारा संचालित होता है। मानव में गंध को सूंघने और स्पर्श करने की क्षमता होती है, वहीं रोबोट ये सभी काम नहीं कर सकता। इसके अलावा इंसानों में सोचने-समझने की तार्किक शक्ति होती है, जबकि रोबोट मेमोरी में फीड डाटा के आधार पर काम करता है।

रोबोट (robot) एक आभासी (virtual) या यांत्रिक (mechanical)कृत्रिम (artificial) एजेंट है व्यवहारिक रूप से, यह प्रायः एक विद्युत यांत्रिकी निकाय (electro-mechanical system) होता है, जिसकी दिखावट और गति ऐसी होती है की लगता है जैसे उसका अपना एक इरादा (intent) और अपना एक अभिकरण (agency) है।

Step : 2  रोबोट के प्रकार । रोबोट का उपयोग । रोबोट की दुनिया

घरेलू रोबोट (Domestic Robot)

औद्योगिक रोबोट (Industrial Robot)

सैन्य रोबोट (Military Robot)

चिकित्सा रोबोट (Medical Robot)

अन्तरिक्ष रोबोट (Space Robot)

सेवा कार्य रोबोट (Service Robot)

ह्यूमनॉइड (Humanoid)

साथी रोबोट (Companion Robot)

Step : 3 China Robot Yak On India Border: चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा और भारी रोबोट याक बनाने का दावा किया है। यह रोबोट याक 4 पैरों से चलता है और 160 किलो तक वजन उठा सकता है। चीन का दावा है कि इसके जरिए भारतीय सीमा पर पहाड़ों में आसानी से नजर रखी जा सकेगी।

To learn more about similar questions visit:

https://brainly.in/question/20481984?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/49199420?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions