रोबोट वन कहां के निवासी थे
Answers
Answered by
0
रॉबर्ट ओवन ब्रिटेन के निवासी थे।
रॉबर्ट ओवन जो कि ब्रिटेन के एक समाज सुधारक और उद्यमी थे, उनकी पहचान समाजवाद और सहकारिता आंदोलन के संस्थापकों से की जाती है। उनका जन्म 14 मई 1771 को ब्रिटेन के सेंट्रलवेल्स के एक कस्बे न्यूटाउन में हुआ था। उन्होंने सहकारिता आंदोलन के क्षेत्र में अनेक कार्य किए। वह एक दूरद्रष्टी उद्यमी भी थे। 17 नवंबर 1858 को 87 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
Similar questions