Science, asked by satyamodi1005, 2 days ago

राबर्ट हुक ने सूक्ष्मदर्शी में मधुमक्खी के छत्ते के समान संरचनाएँ किस पेड़ की छाल में देखी थीं?

Answers

Answered by shishir303
6

रॉबर्ट हुक ने सबसे पहले सूक्ष्मदर्शी में मधुमक्खी के छत्ते के समान संरचनाएं एक ‘स्पेनिश ओक’ के पेड़ की छाल में देखी थीं।

⏩ राबर्ट हुक ने 1665 में कोशिका की खोज की थी। उस समय कैमरे का अविष्कार नहीं हुआ था। उन्होंने एक साधारण सूक्ष्मदर्शी की सहायता से एक स्पेनिश ओक के पेड़ की छाल में कार्क में कोशिका को देखा। उन्होंने पाया की दीवारों से गिरी खाली संरचनाएं थीं, जो मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई दे रही थीं। उन्होंने ‘माइक्रोग्राफिया’ नामक अपनी पुस्तक में अपने इस खोज का स्पष्ट वर्णन किया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rinwakailash04
2

Explanation:

रॉबर्ट हुक ने सूक्ष्म दर्शी में मधुमक्खी के छत्ते के समान शरण सुनाएं किस पेड़ की छाल में देखी थी

Similar questions