रुचि को खुद चक्कर आने लगा। मुश्किल से आधा घंटे के
लिए उसने घर छोड़ा होगा और यह कांड हो गया। सरिता बाई के
सामने वह हमेशा के लिए शर्मिन्दा हो गई।
रुचि ने समझाया, 'मेरे साथ अन्दर चलो। तुम्हारे सामने मैं
उनसे बात करूंगी।'
सरिताबाई ने कानों को हाथ लगाया, 'ना बाबा ना। मैं मेहनत
की कमाई खाती, मेरे को अपनी इज्जत प्यारी है। आप पढ़े-लिखे
कैसा रहते, क्या मालूम। में अब काम नहीं करेगी।' रुचि ने
उसे हिसाब से ज्यादा पैसे पकड़ाए और उसका हाथ थाम कर कहा,
मानुस
'सरिताबाई मैं तेरे को सॉरी बोलती।'
अपनी चाभी से दरवाजा खोल जब रुचि घर में दाखिल हुई,
प्रभाकर बिस्तर में, लिहाफ़ से मुँह ढंक कर ऐसे सो रहा था जैसे
अभी जागा ही न हो।
रुचि को तैश आ गया। उसने हाथों का सामान मेज़ पर पटक
कर और पति का लिहाफ खींच कर कहा, 'मेरे सामने सोने का
नाटक करने की ज़रूरत नहीं है। सरिता ने मुझे सबकुछ बता
दिया है।'
प्रभाकर ने आँखें खोली और टेढ़े स्वर में कहा, 'सुबह उठते
ही शुरू हो गई तुम्हारी खिचखिच। सोने दो मुझे।'
रुचि और भी भड़क गई, 'तुम्हारी वजह से सरिता काम छोड़
गई। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुमने उसकी बेइज्जती की।'
प्रभाकर लिहाफ फेंक कर उठ बैठा, 'क्या बेइज़्ज़ती की। मैं
क्या उसकी पूजा करता। वह मेरे पास आकर खुद लेट गई।'
'एकदम झूठ,' रुचि चिल्लाई, 'वह मेहनतकश औरत चार घरों।
का काम करती है। पाँच साल से हमारे यहाँ है। उसकी नज़र एकदम
साफ़ है। अपनी कमज़ोरी उसके सिर क्यों डालते हो।'
How many one word question/answers you can find from this? Write all the q/ans. thankyou!
Answers
Answered by
0
Answer:
They are sleep well as a result of secondary way to go!! down the way is well !!
Similar questions